अगर लाडली बहना योजना का लाभ लेना है तो जल्दी करें यह 2 काम, 25 मार्च से पहले जारी हुआ आदेश

लाडली बहना योजना से जुड़ा एक नया अपडेट ( New update ) जारी किया गया हैं, जिसके अनुसार आपको योजना का लाभ लेने के लिए जानना बहुत जरुरी हैं, दोस्तों जैसा की आपको पता होगा इस योजना की शुरुबात 5 मार्च से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फॉर्म भर कर की हैं, योजना इस योजना के तहत ₹1000 पात्र महिलओं को दिए जाएगे, आवेदन फॉर्म 25 मार्च से 30 अप्रैल 2023 तक आपके ग्राम मैं कैंप लगाकर भरे जाएगे ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel Follow Now

लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए 25 मार्च से पहले करे यह 2 काम

  • समग्र आई. डी. आधार e-Kyc
  • बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक

मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार लाडली बहना के लिए समग्र आई. डी. आधार e-Kyc और बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होना बहुत जरुरी हैं, समग्र आई. डी. आधार केवाईसी ( Kyc ) घर बैठे मोबाइल से करने के लिए निचे दी गई पोस्ट को पढ़े, इसके आलवा महिला के खाते से आधार कार्ड लिंक होना भी बहुत जरुरी हैं ।

इसे जरुर पढ़ेLadli bahan Yojana e-Kyc : ऐसे करे 25 मार्च से पहले समग्र आईडी आधार e-Kyc घर बैठे अपने मोबाइल से

आमतौर पर सभी के बैंक खातों से आधार कार्ड लिंक होंगा लेकिन अगर नहीं हैं, तो आप अपनी बैंक शाखा पर जाकर एक आवेदन फॉर्म भरकर अपने खाते से आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं, बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक करने के लिए आधार कार्ड फोटोकॉपी साथ मैं ले जाए ।

लाडली बहना योजना के लिए इन कागजों ( दस्तावेजों ) को रखे तैयार

  • समग्र आई. डी. आधार e-Kyc के साथ
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता आधार कार्ड लिंक

यह प्रमुख दस्तावेज हैं, जो लाडली बहना योजना मैं काम आने वाले हैं, इन्हें तैयार कर ले ।

इसे भी पढ़े Ladli bahna yojana eligibility : लाड़ली बहना योजना के नियम जारी, सिर्फ इन बहनों को मिलेगा योजना का लाभ

Leave a Comment

Rupee Join Button