बागेश्वर धाम – परिचय
.बागेश्वर धाम लगभग 30 से 40 वर्ष पहले 1986 मैं इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया, जिसके बाद मंदिर की प्रशिद्धि दिन प्रति दिन बढ़ती गई, उसके बाद बागेश्वर धाम महाराज के दादा गुरु श्री संत सेतु लालजी महाराज का आगमन हुआ, जिन्होंने क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं का निराकरण किया सन्यांसी बाबा की कृपा से और बागेश्वर धाम का विस्तार किया, इसके बाद दिव्य दरबार भी लगाया जाने लगा ,और उसी परंपरा को पूज्य महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी चला रहे हैं।
बागेश्वर बालाजी के आशीर्वाद से बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथाओं और दिव्य दरबार एवं धाम पर श्रद्धालुओं की अपर भीड़ बागेश्वर महाराज की कथाओं को श्रवण करने और एक झलक पाने के लिए ललायत रहती हैं, इनकी कथाओं मैं देश विदेश से लाखों की संख्या मैं लोग अपनी अर्ज़ी लेकर पहुचते हैं।
परम पूज्य बागेश्वर महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण का जन्म 4 जुलाई 1996 को ग्राम गढ़ा में सरयूपारीय ब्रह्मण परिवार हुआ था , पिता श्री रामकृपाल जी महाराज और माता श्री सरोज के घर जन्मे धीरेद्र कृष्ण बचपन ग़रीबी मैं बीता और बचपन से ही दादा गुरु के साथ पूजा पाठ किया करते थे, गुरुदेव की प्रारंभिक पढ़ाई ग्राम गढ़ा मैं ही हुई, ग़रीबी के चलते पढ़ाई को बीच मैं हो छोड़ना पड़ा और पूजा पाठ मैं लग गये।
बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय
बागेश्वर धाम महाराज के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का जीवन परिचय के बारे मैं अगर आप जानना चाहते हैं, तो आज हम उनके जीवन से जुड़ी सभी जानकारी आपको देने वाले हैं, बागेश्वर धाम दिन प्रति दिन लोगों के दिलों की छू रहा हैं, कलयुग मैं बागेश्वर धाम सरकार सुव्यम् श्री हनुमान जी महाराज के अनन्य भक्त हैं , और जिसे बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाना जाता हैं , आइये जानते हैं , धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बाते क्या हैं।
जन्म स्थान
पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का जन्म 4 जुलाई 1996 को एक ग़रीब ब्राह्मण परिवार मैं हुआ था, उनका जन्म निज निवास ग्राम गढ़ा मैं हुआ था, धीरेंद्र की माता का नाम सरोज गर्ग और पिता का नाम श्री राम कृपाल गर्ग हैं , कहा जाता हैं धीरेंद्र कृष्ण बचपन से ही अपने दादा गुरुजी के साथ पूजा पाठ और सुंदरकांड किया करते थे।
शिक्षा
धीरेंद्र कृष्ण की प्रारंभिक शिक्षा जन्म स्थान ग्राम गढ़ा मैं 1 से 8 तक हुई और इसके बाद की पढ़ाई पूरी करने के लिए ग्राम से दूरी पास के ही ग्राम गंज मैं 9 से 12 तक पढ़ाई की, धीरेंद्र कृष्ण ने 12वी की पढ़ाई आर्ट विषय से की इसके बाद उन्होंने B.A. की पढ़ाई पूरी की और अपना ग्रेजुएशन किया इसके बाद परिवार मैं पैसे की आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई को बीच मैं ही छोड़ना पढ़ा।