Ladli bahan Yojana e-Kyc : ऐसे करे 25 मार्च से पहले समग्र आईडी आधार e-Kyc घर बैठे अपने मोबाइल से

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Ladli bahan Yojana e-Kyc : मध्यप्रदेश सरकार के नियम अनुसार पात्र सभी महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए सबसे जरूरी काम अपनी समग्र आईडी आधार e-Kyc करवाना बहुत ही जरूरी है, अगर आपकी समग्र आईडी e-Kyc नहीं हैं, तो आप योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे, आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप समग्र आईडी e-Kyc अपने घर पर रहकर मोबाइल से कैसे करें।

समग्र आईडी मैं आधार e-Kyc के करने के लिए आपके पास चार विकल्प हैं

समग्र आईडी आधार e-Kyc करने के लिए आपके पास चार विकल्प हैं, जिनसे आप समग्र आईडी e-Kyc कर सकते हैं, समग्र आई. डी. आधार e-Kyc करने से पहले एक बात का ध्यान रखे, अगर आपके आधार और समग्र आई. डी. का डाटा मिलान खाता हैं, तो होगी, अन्यथा नहीं होगी, आइये जानते हैं, सभी विकल्पों के बारे मैं

  • लोक सेवा केंद्र
  • एम. पी ऑनलाइन कियोस्क
  • कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC )
  • समग्र पोर्टल स्वयं के द्वारा

मुख्यमंत्री लाडली बहाना योजना का लाभ लेने हेतु समग्र आईडी को आधार से लिंक आप इनमें से किसी भी एक तरीके से सकते हैं, समग्र आधार e-Kyc दो तरीके से हो सकती है, एक अगर आपके आधार कार्ड मैं मोबाइल नंबर लिंक हैं, तो OTP से या बायोमेट्रिक सत्यापन से भी की जा सकती हैं

इसे भी पढ़ेलाडली बहन योजना फॉर्म यहाँ से करे डाउनलोड Pdf, जाने कब से भरे जाएगे Ladli bahan Yojana Form

समग्र पोर्टल स्वयं के द्वारा e-Kyc मोबाइल से कैसे करे

समग्र पोर्टल की वेबसाइट से e-Kyc मोबाइल से करने के लिए आपकेआधार कार्ड मैं मोबाइल नंबर का लिंक होना जरुरी हैं, या आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस का होना, इसके बाद आप मोबाइल से समग्र आईडी e-Kyc कर सकते हैं, आइये जानते हैं

  • सबसे पहले समग्र पोर्टल की वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाए
  • इसके बाद समग्र आई. डी. प्रविष्ट करे, कैप्चर कोड डाले
  • इसके बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डाले, मोबाइल नंबर Add या Update भी कर सकते हैं
  • आपना आधार नंबर दर्जे करे, और आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डाले
  • इतना करने के बाद आपका समग्र आई. डी. e-Kyc सफलतापूर्वक हो गया हैं

समग्र आधार e-Kyc करने के बाद अगर आपका आधार मैं दर्ज आपका नाम, जन्मतिथि और लिंग समग्र आई. डी. के डाटा से मिलान खाता हैं तो आपका e-Kyc सफलतापूर्वक हो जाएगा, अगर मिलान नहीं खाता हैं तो नहीं होगा

इसे भी पढ़ेमुख्यमंत्री लाडली बहन योजना मध्यप्रदेश जरुरी शर्ते क्या हैं, कैसे ले योजना का लाभ पूरी जानकारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

3 thoughts on “Ladli bahan Yojana e-Kyc : ऐसे करे 25 मार्च से पहले समग्र आईडी आधार e-Kyc घर बैठे अपने मोबाइल से”

Leave a Comment