मध्यप्रदेश सरकार दुवारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना की आवेदन तिथि मैं बदलाव कर दिया गया हैं, लाडली बहना योजना की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की थी और इस योजना को 15 मार्च से शुरू होना था, लेकिन ऐसा हो ना शका शुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार समय कम होने की वजह से योजना आवेदन तिथि मैं बदलाव किया गया हैं और कर्मचारियो भी ट्रेंड नहीं हुए थे ।
इसे भी पढ़े – Ladli bahan yojana form download : लाडली बहन योजना फॉर्म डाउनलोड करे
जैसा की मैंने आपको बताया पहले 15 मार्च से लाडली बहना योजना फॉर्म भरे जाने थे, लेकिन अब इसमें 10 दिन की अवधि बड़ा दी गई हैं, और अब आवेदन फॉर्म 25 मार्च से भरे जाएगे, मध्यप्रदेश सरकार के अनुसार इस योजना के लिए प्रदेश मैं पात्र लगभग 1 करोड़ महिलायें हैं, जिससे सरकार की तैयारिया पूरी नहीं हुई थी ।
योजना का नाम | लाडली बहना योजना |
योजना लोंच | 5 मार्च 2023 |
योजना आवेदन तिथि | 25 मार्च 2023 |
योजना आवेदन लास्ट तिथि | 30 अप्रैल 2023 |
योजना लाभार्थी | 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की महिलायें |
योजना मैं कितना पैसा मिलेगा | 1000 रूपए प्रति माह |
योजना का लाभ कब से मिलेगा | 10 जून 2023 से |
योजना कितने दिन तक चलेगी | अगले 5 वर्ष तक |
इस योजना की तैयारिया तेज कर दी गई हैं, 25 मार्च से इस योजना के फॉर्म पूरे मध्यप्रदेश मैं भरे जाएगे, योजना की आवेदन प्रक्रिया को इतना सरल और आसन बनाया गया हैं, जिससे प्रदेश की महिलाओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो, इस योजना के फॉर्म ग्राम, वार्ड और आगनवाडी केन्द्रों मैं कैंप लगाकर बिलकुल भी निशुल्क भरे जाएगे, सरकारी कर्मचारियों दुवारा
इसे भी पढ़े
- अगर लाडली बहना योजना का लाभ लेना है तो जल्दी करें यह 2 काम, 25 मार्च से पहले जारी हुआ आदेश
- Ladli bahna yojana eligibility : लाड़ली बहना योजना के नियम जारी, सिर्फ इन बहनों को मिलेगा योजना का लाभ
- Ladli bahan Yojana e-Kyc : ऐसे करे 25 मार्च से पहले समग्र आईडी आधार e-Kyc घर बैठे अपने मोबाइल से