Ladli behna Yojana : लाडली बहना योजना की नियम और शर्ते खुद सीएम शिवराज ने बताई देखे विडियो

Ladli behna Yojana : मध्यप्रदेश सरकार इन दिनों लाडली बहना योजना की तैयारियों मैं जुटी हैं, इसी बीच योजना से जुड़े जरुरी दस्तावेजों को तैयार करने के लिए प्रदेश की माताए बहनें बहुत परेशान हो रही हैं, प्रदेश मैं 25 मार्च से इस योजना के फॉर्म आपके ग्राम या वार्ड मैं कैंप लगाकर भरे जाएगे इसकी घोषणा मुख्यमंती शिवराज सिंह पहले की कर चुके हैं, और रविवार को एक विडियो जारी कर इस योजना के बारे मैं पूरी जानकारी दी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel Follow Now

मुख्यमंत्री चौहान ने अपने प्रदेश की बहनों के नाम एक सन्देश जारी करते हुए कहा मेरे प्रदेश की लाडली बहनो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है, हमने लाडली बहना योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बनाई हैं, और सशक्तिकरण मैं सबसे जरुरी हैं, आर्थिक सशक्तिकरण जो पैसे से आता हैं, इसके अलावा योजना से जुड़े नियम और शर्ते भी बताई

इसे भी पढ़े – लाडली बहनों के बाद अब प्रदेश के भांजो को मिलेगे 5 हजार रूपए, मामा ने कर दी घोषणा – Mukhymantri Bal Ashirvad Yojana

इसे भी पढ़े – मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अब बेटियों को विवाह पर मिलगे 50 हजार रूपए, CM शिवराज ने की घोषणा

लाडली बहना योजना नियम और शर्ते खुद मुख्यमंत्री शिवराज ने बताई

  • योजना के लिए पात्र बहनें जिनकी उम्र 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक हैं
  • विवाहित होना चाहिए
  • जिनकी आमदनी 2 लाख 50 हजार से कम हो महिला या परिवार की आया
  • जिस महिला के पास 5 एकड़ से कम भूमि हो

ऐसी पात्र बहनों के खातों मैं 1000 हर महीने आएगे

लाडली बहना योजना दलालों से कैसे बचे

इस योजना के लिए समग्र आधार e-KYC के लिए बहुत से ग्रामीण क्षेत्र के लोग 50 रूपए से लेकर 100 रूपए दे रहे, जबकि KYC प्रिक्रिया पुर्णतः निशुक्ल हैं, इसके लिए कोई भी पैसा किसी को देने की जरुरत नहीं हैं, इसके लिए सरकार सभी कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC ) को 15 रूपए प्रति KYC के देती हैं, इसके बाद भी कुछ चंद लोग गरीबों का पैसा खा रहे हैं, इस पर मुख्यमंती शिवराज सिंह ने कहा अगर कोई आपसे पैसे की मांग करता हैं, तो आप CM helpline पर कॉल कर शिकायत दर्जे करा सकते हैं

1 thought on “Ladli behna Yojana : लाडली बहना योजना की नियम और शर्ते खुद सीएम शिवराज ने बताई देखे विडियो”

Leave a Comment

Rupee Join Button