Where is bageshwar dham – बागेश्वर धाम कहाँ हैं, बागेश्वर धाम कैसे जाए ?

where is bageshwar dham : दोस्तों अगर आप बागेश्वर धाम बालाजी के यहाँ घूमने का मन बना चुके हैं या अर्ज़ी लगाने या बागेश्वर बालाजी के दर्शन करने के लिए बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं, और आपको बागेश्वर धाम का पता मालूम नहीं हैं, तो हम आपको बताने वाले हैं कहाँ हैं बागेश्वर बालाजी सरकार का स्थान ( where is bageshwar dham ) और कैसे जाए, बस, कार ट्रेन या अपनी पर्सनल गाड़ी से पूरी जानकारी के लिये पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel Follow Now

बागेश्वर धाम क्या हैं?

बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश का प्राचीन सिद्ध पीठ हैं, जहाँ पर बागेश्वर बालाजी की कृपा से लोगो को सभी मनोकामनाये पूरी हो जाती हैं, बागेश्वर बालाजी के दरबार मैं पूरे भारत वर्ष के लोग आते रहते हैं, बागेश्वर धाम मैं छोटे से छोटे और बड़े से बड़े लोग अपनी अर्ज़ी लगाने और दर्शन करने आते रहते हैं, बागेश्वर धाम के महाराज पीठाधीश्वर युवा श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज हैं, जिन्हें दुनिया बागेश्वर धाम के नाम से जानती हैं।

Where is bageshwar dham – बागेश्वर धाम कहाँ हैं?

बागेश्वर धाम के बारे मैं ज़्यादातर भारत के लोगो को जानकारी हैं, बागेश्वर धाम कहा हैं, बागेश्वर धाम अब किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं, बागेश्वर धाम के महाराज ने भारत के कोने कोने मैं सनातन धर्म को ध्वजा को लहराया हैं, कहाँ जाता हैं बागेश्वर धाम नाम से नहीं अपने काम से जाना जाता हैं, इसी लिये यहाँ पूरे भारत वर्ष ने लोगो का आना जाना लगा रहता हैं, बागेश्वर धाम की सबसे अविश्वसनीय महिमा बागेश्वर बालाजी का दरबार हैं जो धाम के पीठाधीश्वर के द्वारा लगाया जाता हैं।

बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड मैं पड़ता हैं, बागेश्वर धाम का ज़िला हैं छत्तरपुर जहाँ से धाम की दूरी लगभग 25 किलो मीटर रह जाती हैं, इसके अलावा बागेश्वर धाम राजनगर तहसील के अन्तर्गत आता हैं, और बागेश्वर धाम का पोस्ट गंज हैं, पिन कोड 471105 हैं, यह बागेश्वर धाम का पता हैं।

पता बागेश्वर धाम : ग्राम – गढ़ा, पोस्ट – गंज, जिला – छतरपुर, मध्य प्रदेश, पिन – 471105

बागेश्वर धाम के बारे मैं ज़्यादा जाने – क्लिक करे

बागेश्वर धाम महत्वपूर्ण जानकारी

धाम का नाम बागेश्वर धाम सरकार
पता ग्राम – गढ़ा, पोस्ट – गंज, जिला – छतरपुर
मध्य प्रदेश, पिन – 471105
बागेश्वर धाम लोकेशन क्लिक करे
बागेश्वर धाम मोबाइल नंबर 08982862921
बागेश्वर धाम वेबसाइट bageshwardham.co.in
बागेश्वर धाम यूट्यूब क्लिक करे

बागेश्वर धाम कैसे जाए?

बागेश्वर धाम भारत के किसी भी राज्य या शहर से पहुँचा जा सकता हैं, बागेश्वर धाम के पास से NH 39 होकर गुजरता हैं, नेशनल हाईवे से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 4 से 5 किलो मीटर हैं, जहाँ से धाम के लिए टैक्सी आसानी से मिल जाती हैं, इसके अलावा बागेश्वर धाम आप अपनी पर्सनल गाड़ी से भी आ सकते हैं, बागेश्वर धाम मैं पार्किंग जैसी सभी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

बस, या अपनी पर्सनल गाड़ी से ना आने पर आप बागेश्वर धाम ट्रेन से भी आ सकते हैं, बागेश्वर धाम के सबसे निकट रेलवे स्टेशन खजुराहो रेलवे स्टेशन से जहाँ से बागेश्वर की दूरी 15 किलो मीटर के आस पास हैं, और टैक्सी वाले आपसे 50 रुपए ले सकते हैं, इसके अलावा बागेश्वर धाम के सबसे निकट एयरपोर्ट खजुराहो हैं, जहां से बागेश्वर धाम की दूरी 20 किलो मीटर है, अतः बागेश्वर धाम आप बस, ट्रेन और हवाई जहाज़ से पहुँच सकते हैं।

बागेश्वर धाम कब जाना चाहिए?

बागेश्वर धाम वैसे तो हर दिन लाखों लोग जाते हैं, लेकिन अर्ज़ी लगाने या पेशी करने के लिए बागेश्वर धाम मैं शनिवार और मंगलवार का अपना एक महत्व हैं, जिससे बागेश्वर धाम मैं इन दो दिनों अपर भीड़ रहती हैं, और बागेश्वर धाम के महाराज के अनुसार भी बागेश्वर धाम मैं पेशी और अर्ज़ी के लिए बागेश्वर धाम मंगल और शनिवार को ही जाए, यह बागेश्वर बालाजी के दिन हैं।

Leave a Comment

Rupee Join Button