Dandraua Dham कहा हैं, किस ज़िले मैं है और कैसें जाये संपूर्ण जानकारी

दोस्तों अगर आप दंदरौआ धाम कहा हैं या किस ज़िले मैं पड़ता हैं, और कैसे हम दंदरौआ धाम जाए इन सभी प्रश्नों के बारे मैं हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं, अगर आप दंदरौआ धाम पर डॉ हनुमान के दर्शन करने या अपनी रोग बधाओ से छुटकारा पाने ले लिए जाने का मन बना चुके हैं, तो आज हम आपको इसके बारे मैं पूरी जानकारी देने वाले हैं, दंदरौआ धाम पर हनुमान जी का एक मंदिर हैं जिसे डॉ हनुमान के नाम से जाना जाता हैं इसके अलावा दो और छोटे छोटे मंदिर हैं, यह धाम मध्यप्रदेश के भिड़ ज़िले मैं पड़ता हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel Follow Now

दंदरौआ धाम के आप झाँसी, ग्वालियर, भिड़ और इटावा से बड़ी ही आसानी से पहुँचा जा सकता हैं, इन बड़े शहरों से आप दंदरौआ धाम पहुँच सकते हैं, डॉ. हनुमान श्री हनुमान जी की मूर्ति यहाँ लोगों के दर्द के हरण के लिए जानी जाती है, लाखो श्रद्धालु यहाँ अपने शारीरिक व मानसिक कस्टो से निजात पाने के लिए आते है और श्री हनुमान जी की शूछम किन्तु दिब्य कृपा से रोग मुक्त हो जाते है, ”नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा” इसी अवधारणा को साकार करते श्री हनुमान जी यहाँ छोटे से गांव ”दंदरौआ” में लोगों के आस्था के केंद्र बिंदु बने है।

दंदरौआ धाम ये चारो ओर से सड़कमार्ग से जुड़ा हुआ है, भिंड शहर से जाने वाले श्रद्धालु में गांव से पूरब की ओर घूम कर मऊ मार्ग से दंदरौआ धाम पहुंचते है, ग्वालियर शहर से जानेवाले श्रद्धालु ग्वालियर भिंड मार्ग से गोहद अथवा मेंहगांव से पूर्व दिशा के सड़क मार्ग से अथवा ग्वालियर से बड़ा गांव के रास्ते अथवा ग्वालियर डबरा-मौ मार्ग से 65 – 70 किलोमीटर की यात्रा तय कर के श्री डॉ हनुमान मंदिर दंदरौआ धाम पहुंच सकते है , मंगलवार के दिन श्रद्धालुओं की बहुत भीड़ लगती है सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालु आने लगते मंदिर में जाने के लिए दो लाइन लगती हैं, एक महिला की दूसरी पुरुष की श्री हनुमान जी मंदिर के पीछे संकर भगवान की मूर्ति अपनी और बहुत आकर्षित करती है।

दंदरौआ धाम के बारे मैं

दंदरौआ धाम दंदरौआ धाम ग्राम मेहगांव, भिंड जिले के पास स्थित है यहां पर हनुमान जी का बहुत ही प्राचीन और सिद्ध मंदिर है, इन्हें डॉक्टर हनुमान भी कहा जाता है लोग यहां पर अपनी बीमारी के इलाज के लिए श्री हनुमान जी के पास आते हैं अपनी मनोकामना के साथ नारियल बांधकर जाते हैं, यह एक बहुत विशाल परिसर है मंगलवार और शनिवार को काफी भीड़भाड़ रहती है, मंदिर परिसर में भंडारा अनवरत चलता रहता है।

दंदरौआ धाम कहाँ हैं ?

वैसे तो आपको पता चल गया होगा कि यह धाम कहाँ हैं, दोस्तों आपकी जानकारी के लिये मैं आपको बता दु दंदरौआ धाम मध्यप्रदेश के भिड़ ज़िले पड़ता हैं और तहसील दंदरौआ हैं ग्राम का नाम मेहगांव हैं, यहाँ डॉ हनुमान की ऐसी कृपा लोगों पर बरसती हैं, जो एक बार जाता हैं दीवान ही हो जाता हैं।

दंदरौआ धाम किस ज़िले मैं हैं?

गूगल पर दंदरौआ धाम के बारे मैं सबसे ज़्यादा पूछा जाने वाला प्रश्न हैं, की दंदरौआ धाम किस ज़िले मैं पड़ता हैं, तो दोस्तों यह धाम भिड़ ज़िले मैं पड़ता हैं, पूरा पता हैं, ग्राम मेहगांव, तहसील मेहगांव , ज़िला भिड़ 477557 हैं, जहाँ Doctor Hanuman Mandir हैं।

Doctor Hanuman Mandir Mehgaon

दोस्तों डॉ हनुमान मंदिर के बारे मैं आपने ज़रूर सुना होगा, यह पर जाने वाले सभी श्रध्दुओं के डॉ हनुमान सभी कष्ट को हर लेते हैं, ऐसी मान्यता हैं और लोगो की भी ऐसी मान्यता है, जैसा ही आपको पता होगा यह शनिवार और मंगलवार को ज़्यादा संख्या मैं भक्त आते हैं, दर्शन करने और रोगों से मुक्ति पाने के लिए।

दंदरौआ धाम कैसे पहुँचे

अगर आप पहली बार दंदरौआ धाम डॉ हनुमान के यहाँ जाना चाहते हैं, तब आपको यह जानना बहुत जरूरु हैं, दंदरौआ धाम कैसे पहुँचे, दोस्तों वैसे तो आप इस धाम पर झाँसी, ग्‍वालियर और कानपुर जैसे बड़े शहरों से पहुँच सकते हैं, लेकिन अगर बात करे धाम के सबसे नज़दीक रेलवे स्टेशन की तो ग्‍वालियर स्टेशन हैं, जहां से धाम की दूरी मात्रा 57 किलो मीटर है, और आपको ग्‍वालियर से धाम के लिए डायरेट बस मिल सकती हैं।

डॉ हनुमान मंदिर कहाँ हैं

डॉ हनुमान मंदिर भिड़ ज़िले के मेहगांव ग्राम मैं पड़ता हैं, जहां श्रद्रुलों का आना जाना लगा रहता हैं

ग्‍वालियर से दंदरौआ धाम की दूरी कितनी हैं

ग्‍वालियर से दंदरौआ धाम की दूरी 57 किलोमीटर हैं।

दंदरौआ धाम के सबसे पास रेलवे स्टेशन

दंदरौआ धाम के सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन ग्‍वालियर रेलवे स्टेशन हैं, जहां से दंदरौआ धाम की दूरी 57 किलो मीटर हैं, इसके अलावा दंदरौआ धाम के वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन झाँसी भी निकटतम हैं कहा से धाम की दूरी 135 किलो मीटर हैं।

दंदरौआ धाम के सबसे निकटतम हवाई जहाज़ स्टेशन कौन हैं

दंदरौआ धाम के सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन ग्‍वालियर एयरपोर्ट हैं।

दिल्ली से दंदरौआ धाम की दूरी कितनी हैं

दिल्ली से दंदरौआ धाम की दूरी 368 किलो मीटर हैं

झाँसी से दंदरौआ धाम की दूरी कितनी हैं

झाँसी से दंदरौआ धाम की दूरी 135 किलो मीटर हैं, यह दूरी झाँसी रेलवे स्टेशन से ली गई हैं।

कानपुर से दंदरौआ धाम की दूरी कितनी हैं

कानपुर से दंदरौआ धाम की दूरी 227 किलो मीटर हैं।

दंदरौआ धाम किस ज़िले मैं हैं

दंदरौआ धाम भिड़ ज़िले मैं हैं

दंदरौआ धाम कैसे पहुँचे

दंदरौआ धाम बस, अपनी पर्सनल कार और ट्रेन और हवाई जहाज़ से पहुँचा जा सकता हैं, निकटतम बड़ा शहर ग्‍वालियर हैं।

Leave a Comment

Rupee Join Button