Pandit Dhirendra Krishna Shastri : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और भारत के लोकप्रिय युवा संत श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी, जिसकी सूचना बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिशियल फेसबुक पेज से दी गई बागेश्वर धाम के महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वर्तमान में रायपुर छत्तीसगढ़ में श्री राम कथा कर रहे थे, जो 17 जनवरी से 23 जनवरी तक रायपुर में की गई
बागेश्वर धाम के संत अक्सर चर्चा में बने रहते हैं, अभी नागपुर कथा का विवाद थमा नहीं हैं, और पूज्य बागेश्वर धाम महाराज को जान से मर देने की धमकी की गई, बागेश्वर धाम के ग्राम के एक व्यक्ति लोकेश गर्ग के फ़ोन पर जान से मारने की धमकी दी गई , जिसकी सुचना युवक ने बागेश्वर धाम के नजदीक थाना बमीठा में कर दी हैं, और FIR दर्ज कर दी हैं
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ( बागेश्वर धाम ) को जान से मारने की धमकी मिली
बागेश्वर धाम के निवासी लोकेश गर्ग ने बताया की मेरे फ़ोन पर 22/01/2023 को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन रात्रि करीब 9:15 आता है, और वह मुझसे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में पूछता है कि वह कहां हैं उनसे हमारी बात कराओ, इसके बाद वह कुछ अनर्गल वार्तालाप करता है और अपना नाम अमर सिंह बताता है, इसके बाद वह फोन रख देता है, महाराज को जान से मारने की धमकी देता हैं, इसके बाद युवक लोकेश गर्ग ने पास के में थाना बमीठा में शिकायत दर्जे कर दी है

दोस्तों ऐसा बताया जाता हैं , की लोकेश गर्ग रामऔतार गर्ग बागेश्वर धाम महाराज से रिश्तेदार हैं, जिनके पास फ़ोन कर जान से मारने की धमकी दी गई हैं, इस मामले पर छतरपुर और बमीठा पुलिस ने तुरत छानबीन शुरू कर दी हैं,
कौन हैं जो बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की मारने की धमकी दे रहे हैं दोस्तों बागेश्वर धाम के महाराज सनातन को एक जुट करने का काम करते हैं, और हमेशा सनातन धर्म को जय जय कर अपनी कथाओ के माध्यम से करते हैं, सनातन धर्म का प्रचार प्रसार भी करते हैं , और बालाजी सरकार के भक्त हैं, इससे जो सनातन विरोधी लोग हैं, वह लगातार सवाल जबाब करते हैं, और उन्ही में कुछ लोंग बाबा का बुरा चाहते हैं
दोस्तों बागेश्वर धाम के बाबा सनातन धर्म के प्रमुख प्राचर प्रसारक बन गए हैं, अगर आप बागेश्वर धाम बाबा के साथ हैं तो कमेंट्स में जय बागेश्वर धाम लिखना न भूले, जय बागेश्वर धाम
Jai sri ram jai bala ji maharaj jai bageshwar dham
Jo bhi bagswar dam wala baba ko marna chata ha ussa ma khana chata hu tum dunyia ke takat par uchal raha ho or hma maharaj bagrangwali ka hath pakra hua tu to kay thumara bapp ka sath agar pura brodhi bhi cha lia to kucha hamara maharaj ka nahi ukhar paoga kuki ram ka name sa sara sankat dur ho jata ha jay shree ram jay bagswar dham
जय हो बागेश्वर बाला जी की जय श्री राम जय सन्यासी बाबा की
सनातन धर्म के किसी भी धर्मध्वजा वाहक को मृत्यु का भय कैसे हो सकता है?
अब चूँकि सनातनी हिन्दू जागरूक हो रहे हैं इससे भारत द्रोही , हिन्दू द्रोही मलेच्छों को वेदना हो रही है इसलिए ऐसी धटनाएँ आगे भी होती रहेंगीं।
भयभीत हुए बिना अपने धर्म का अविरत निर्वहन करते रहना चाहिए।
मनोज राय