बाबा बागेश्वर की शादी हुई फिक्स, गंगोत्री से चलकर आ रही है बाबा की प्रेम दीवानी जाने कब पहुंचेगी बागेश्वर धाम

नमस्कार दोस्तों जय श्री राम जय बागेश्वर धाम आज हम दोस्तों बात करेंगे बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की शादी के बारे में, गंगोत्री से चलकर आ रही है बागेश्वर बाबा की प्रेम दीवानी जी दोस्तों आप लोगों ने सही सुना है ,गंगोत्री से बागेश्वर धाम के लिए आ रही हैं, शिवरंजनी गंगोत्री से बागेश्वर धाम पैदल चलना आसानी ही नहीं बल्कि मुश्किलें भी है ,लेकिन MBBS छात्रा शिवरंजनी तिवारी बाबा से प्रेम के मोहे में बागेश्वर धाम तक आसानी से पहुंचने वाली है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel Follow Now

वहीं पर गंगोत्री से बागेश्वर धाम के लिए चल कर आ रही हैं, एमबीबीएस छात्र शिवरंजनी तिवारी अपने सर पर गंगा का कलश रखे हुए बागेश्वर धाम के लिए निकल पड़ी है।

शिवरंजनी तिवारी कब पहुंचेंगी बागेश्वर धाम

जय बागेश्वर धाम जय श्री राम आपको बता दें कि गंगोत्री से चलकर आ रही है एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी पैदल वह कह रही है पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मेरे प्राणनाथ हैं पंडित श्री धीरज कृष्ण शास्त्री से शादी करना चाहती है। इससे पहले दोस्तों आपको बता दें कि शिवरंजनी तिवारी ने 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचने को कहा था।
MBBS की छात्रा शिवरंजनी तिवारी 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचने से पहले गढ़ी मलहरा में 14 जून को उनकी तबीयत खराब हो जाने के कारण फोर व्हीलर से छतरपुर तक पहुंचाया गया है और shivranjani Tiwari जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

MBBS की छात्रा शिवरंजनी तिवारी से मुलाकात करने पर उन का जवाब

बागेश्वरबाबा पंडित श श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात करना और उनसे शादी की इच्छा रखने बाली 20 वर्ष की एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी जी हैं जिओ जो गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम के लिए पदयात्रा कर रहे हैं और सिर पर गंगा कलश रखे हुए हैं। वह 14 जून को छतरपुर पहुंच चुकी है और उनकी तबीयत खराब हो गई है। शिवरंजनी तिवारी को छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया है वहां पर डॉक्टर ने उन्हें लूज मोशन गर्मी और कमजोरी की शिकायत बताते हुए उपचार किया है उपचार के बाद छतरपुर में ही अपने परिचित के घर आराम करने पहुंच गई हैं।

क्या बाबा मिलेंगे शिवरंजनी तिवारी से

जय श्री राम जय बागेश्वर धाम दोस्तों आपको बता दें कि शिवरंजनी तिवारी एमबीबीएस की छात्रा है भजन गायिका भी हैं उनका एक यूट्यूब चैनल है। शिवरंजनी तिवारी बागेश्वर धाम 16 जून को पहुंचने से पहले उनकी तबीयत खराब हो गई है।

वहीं दूसरी ओर देखना यह होगा कि अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शिवरंजनी तिवारी से मिल पाएंगे या नहीं क्योंकि दोस्तों आज 15 जून को बागेश्वर बाबा ने अज्ञातवास ले लिया है भोपाल कथा होने के बाद बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 20 जून तक के लिए एकांतवास की साधना ले ली है और 20 जून के बाद में बागेश्वर धाम पहुंचने वाले है।अब देखना यह होगा कि क्या अज्ञातवास लेने के बावजूद भी एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी से मिल पाएंगे या नहीं बागेश्वर बाबा बागेश्वर धाम उनसे मिलवा पाएंगे कि नहीं।

Leave a Comment

Rupee Join Button