खजुराहो से बागेश्वर धाम कैसे जाए | Khajuraho to bageshwar dham distance

Khajuraho to bageshwar dham : खजुराहो दोस्तों अगर आप खजुराहो आने के बारे मैं सोच रहे है, और खजुराहो के पास विश्व प्रसिद्ध चर्चित धाम बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने या दर्शन करने के उद्देश्य से अगर आप खजुराहो से बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं, और और खजुराहो रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम कैसे जाएं या खजुराहो एयरपोर्ट से बागेश्वर धाम कैसे जाएं एवं खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी के विषय में जानना चाहते हैं तब हम आपको इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी आज के इस लेख में देने वाले हैं।

बागेश्वर धाम खजुराहो के क्षेत्र में आने वाला और श्रद्धालुओं के लिए लोकप्रिय स्थल है लोगों की मान्यताओं के अनुसार बागेश्वर धाम पर अर्जी लगाने या दर्शन मात्र से ही अनेकों समस्याओं का समाधान मिल जाता है शायद इसी का कारण है की बागेश्वर धाम पर दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है आईए जानते हैं खजुराहो से बागेश्वर धाम कैसे जाएं।

खजुराहो से बागेश्वर धाम कैसे जाएं?

अगर आप भारत के किसी भी शहर से खजुराहो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के माध्यम से आ पहुंचे हैं, और वहां से बागेश्वर धाम या विश्व प्रसिद्ध खजुराहो के मंदिरों को घूमने के लिए जाना चाहते हैं, दोस्तों खजुराहो रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम और खजुराहो के मंदिर जाना बहुत ही आसान हैं, और आपको स्टेशन से बाहर ही दोनों जगह के लिए, टैक्सी और बस मिल जायेगी।

बागेश्वर धाम कैसे जाएं ?

मित्रो खजुराहो रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम सरकार मंदिर की दूरी गूगल मैप के अनुसार 20 किलो मीटर हैं, और टैक्सी का किराया 50 रुपए हैं, धाम पर पहुंचने मैं आपको रास्ते में 30 मिनट का समय लग सकता हैं।

खजुराहो के मंदिर घूमने के लिए कैसे जाए ?

वही अगर आप खजुराहो रेलवे स्टेशन से खजुराहो के मंदिरों के समूहों को घूमने को जाना चाहते हो, तो आपको बता दे रेलवे स्टेशन से मंदिरों को दूरी 9 किलो मीटर हैं, और आपको रेलवे स्टेशन से मंदिरों के लिए टैक्सी मिल जायेगी, अगर बात करे किराया की तो खजुराहो रेलवे स्टेशन से खजुराहो तक का किराया 20 रुपए लगता हैं।

बागेश्वर धाम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारिया

Leave a Comment