बागेश्वर धाम का मंत्र क्या हैं ? बागेश्वर बालाजी महाराज का मंत्र का जाप कैसे करे , बागेश्वर धाम का मंत्र बताइए What is The Mantra of Bageshwar Dham ? बागेश्वर धाम के सभी मंत्र क्या हैं आज के इस पोस्ट में इन सभी प्रश्नों पर बात करने वाले हैं।
नमस्कार दोस्तों !
दोस्तों उम्मीद करता हु की आप सभी लोग बागेश्वर धाम से भली-भांति परिचित होंगे, बागेश्वर धाम भारत ही नहीं दुनिया में आस्था और श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है , भारत वर्ष हमेशा से ऋषि और मुनियों का देश रहा है, यहां पर बड़े-बड़े ऋषि मुनि महात्मा संत हुए हैं , हमारा देश देवी-देवताओं का देश है और यहां पर सभी धर्मो के मंदिर हैं, प्राचीन काल से ही मंत्रो की मदद से देवी देवतओं को प्रसन्न किया जाता रहा हैं , मंत्रों की अपनी शक्तियां हैं ।
बागेश्वर धाम का मंत्र क्या है ?
दोस्तों बागेश्वर धाम का मूल मंत्र “ॐ बागेश्वराय नमः” हैं और सभी लोग इसी मंत्र का जाप करते हैं , बागेश्वर धाम महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री जी इसी मंत्र का उच्चारण करने के लिए कहते हैं ।
दोस्तों भारत वर्ष में मंत्रो का अपना अलग महत्व रहा हैं , कहा जाता हैं की मंत्रो का उच्चारण करने से देवी देवतओं को प्रसन्न किया जा सकता हैं , और अपनी मनोकामनाओ को पूरा किया जा सकता हैं , हिन्दू धर्म में आज भी बहुत से मंत्र प्रचलित हैं।

बागेश्वर धाम के सभी मंत्र
- ॐ बागेश्वराय नम:
- ॐ बागेश्वराय वीर वीराय हूम फट स्वाहा
- ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय स्वाहा
- ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये नमः
घर पर बागेश्वर धाम बालाजी महाराज मंत्र का जाप कैसे करे
बागेश्वर धाम महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री के अनुसार अगर आप घर बैठे ही “ॐ बागेश्वराय नमः” मंत्र का जाप करते हैं , तो आपकी सभी मनोकामनाए पूर्ण होगी , घर पर रहकर बागेश्वर धाम मंत्र की माला भी कर सकते हैं।
सभी दुखों से छुटकारा पाने का मंत्र
ॐ बागेश्वराय वीर वीराय हूम फट स्वाहा 108 बार जाप करे। सुखद परिणाम प्राप्त करने के लिए पहले इस मंत्र को जप कर बार बार जप कर अभिमंत्रित कर ले जिससे ये मंत्र जाग्रत हो कर सिद्ध हो जाएगा। ततपश्चात यज्ञ में सन्यासी बाबा की पांच आहुति दे ॐ सन्यासी देवाय नमः का जप पूरे भक्ति व श्रद्धा भाव से करे। यह मंत्र सभी तरह के नकारात्मक विचारों को समाप्त कर देता है और हृदय को निर्मल बनाकर भक्ति भाव का संचार करता है।
बागेश्वर धाम बीज मंत्र नौकरी और व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए
बागेश्वर धाम महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार अगर आपकी नौकरी नहीं लगती है या आपका व्यवसाय ठीक नहीं चलता है, तो आप बागेश्वर धाम बीज मंत्र का जाप कर सकते हैं रोजाना जिससे आपका पढ़ाई में मन लगेगा और आपका व्यवसाय चलने लगेगा बागेश्वर धाम बीज मंत्र ॐ बागेश्वराय वीर वीराय हूम फट स्वाहा
बागेश्वर धाम मंत्र से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
बागेश्वर धाम महाराज ने सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ बालाजी सरकार के मंत्र दिए हैं, जिनका जाप कर आप बागेश्वर बालाजी को प्रसन्न कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं और अपनी अर्जी लगा सकते हैं
बागेश्वर धाम का मंत्र क्या है ?
बागेश्वर धाम मंत्र “ॐ बागेश्वराय नमः” हैं
बागेश्वर धाम बीज मंत्र क्या हैं ?
बागेश्वर धाम बीज मंत्र ॐ बागेश्वराय वीर वीराय हूम फट स्वाहा हैं
बागेश्वर धाम सन्यासी बाबा मंत्र
ॐ सन्यासी देवाय नमः
oum bageshwaray veer veeray hum fat swaha
Trust in hindu! And, shri bhageshwar bhagwan ko pranam.
Bala ji. Mere sabhi dukho ko door ker dijiye. Me mansik bimari se bahut paresan ruhta hoo.
ॐ बागेश्वराय वीर वीराय हूम फट स्वाहा
बाला जी महाराज मेरा दुकान ठीक से नही चल रहा और मेरी पत्नी का तबियत ठीक नही रहता कृपया अपनी दृष्टि हम पर भी डालें
Baba ji aapko pradam ghar me bahut paresani hai kripya drishti banaye
हे बागेश्वर बालाजी….
हे सन्यासी बाबा….
हे संकट मोचक….
हे बाबा मेरे पापा पे जो संकट आया हैं जो पीड़ा उन पर आयी हैं उस को दूर करें बाबा…
अपना हाथ उन के सर पर रखे। हे बागेश्वर बालाजी हे सन्यासी बाबा चमत्कार अपना चमत्कार दिखाइए बाबा और हम पर कृपा कीजिये।
Jai baba Bageshwar Dham ki ❤ Jai balaji maharaj ki
ॐ बागेश्वराय नमः।
ॐ सन्यासी देवाय नमः।
ॐ बागेश्वराय वीर वीराय हूंम फट स्वाहा
हे बागेश्वर बालाजी….
हे सन्यासी बाबा….
हे संकट मोचक….
हे बाबा मेरे माता जी पे जो संकट आया हैं जो पीड़ा उन पर आयी हैं उस को दूर करें बाबा…
अपना हाथ उन के सर पर रखे। हे बागेश्वर बालाजी हे सन्यासी बाबा चमत्कार अपना चमत्कार दिखाइए बाबा और हम पर कृपा कीजिये।
help me bageswar baba
Jay Shriam Jay Bageshwar Dham Jay Shree Balaji Mahraj
हम एग्जाम में पास नहीं हो रहे है हमारी मदद के बागेश्वर बाबा
ॐ बागेश्वराय नम:
ॐ बागेश्वराय वीर वीराय हूम फट स्वाहा
ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय स्वाहा
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये नमः
108 karen
ऊँ बागेश्वराय वीर वीराय हूम फट स्वाहा
भगवान को श्रद्धा से प्रणाम करते है, आप हमारे हार संकट को दूर कर राहे हो. आपके आशीर्वाद से हमारे जीवन के कस्ट टलने लगे है. हमारे जीवन मे सुख आ रहे है, प्रणाम