पितृ दोष के लक्षण और उपाय क्या हैं बागेश्वर धाम सरकार

पितृ दोष में लक्षण और उपाय क्या हैं , बागेश्वर धाम सरकार महाराज ने हाल ही में वाराणसी कथा में पितृ दोष ने ग्रसित लोगो के लिए वाराणसी में छुटकारा दिलाया था , आज हम आपको पूज्य गुरुदेव भगवान बागेश्वर धाम महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री के दुवरा बतायें पितृ दोष के लक्षण और उपाय बताएंगे

पितृ दोष क्या हैं ? लक्षण और उपाय

पितृ दोष मतलब हमारे पूर्वज जो अब इस दुनिया में नहीं हैं , अगर उनका बिधिबत तरीके से संस्कार ना किया जाए या कोई गलती से त्रुटि हो जाये तो वह प्रेत योनि में घूमते रहते हैं, और अपने परिवार वालो को बार बार परेशान करते रहते हैं

पितृ दोष के लक्षण क्या हैं ?

पितृ दोष का पता करने लिए कुछ लक्षण हैं, जिससे आप पितृ दोष का पता कर सकते हैं।

  1. पितृ दोष का सबसे पहला लक्षण मंगल कार्यो में रुकाबट आना जैसे शादी विवाह आदि
  2. पैसे की तंगी होना भबिष्य में आगे नहीं बड़ पाना
  3. पितृ दोष से घर में कलेश होना लड़ाई झगड़ा होना
  4. घर पर धन संपत्ति का नहीं रुकना
  5. बार बार स्वपन में मृत लोग दिखाई देना या अपने पूर्वज दिखाई देना
  6. या बार बार भोजन करते समय बाल निकले
  7. या बार बार कोई भी कार्य करने सफलता प्राप्त ना हो
  8. लगातार घर में अनहोनी होते रहना

यह सब पितृ दोष के लक्षण हैं।

पितृ दोष के उपाय क्या हैं ?

पितृ दोष में मुक्ति लिए बागेश्वर धाम महाराज के अनुसार पितृ पक्ष में हर वर्ष कुछ न कुछ धर्म करो

  1. भागवत गीत पुराण करवाना
  2. दान करना
  3. ब्राह्मणभोज करवाना
  4. गाय को घास खिलाना
  5. गरीबो को भोजन करवाना
  6. अपने पूर्वजों को याद करो
  7. तिरपिण्डी शादय
  8. पितृ गायत्री

यैसा करने या करवाने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती हैं।

बागेश्वर धाम महत्वपूर्ण जानकारियाँ

बागेश्वर धाम सरकार : घर बैठे अर्जी कैसे लगाए | टोकन कब मिलता हैं ?

बागेश्वर धाम कहा हैं, बागेश्वर धाम जाने का रास्ता – बागेश्वर धाम छतरपुर

Dham Phone Number – बागेश्वर धाम सरकार

How to Reach Bageshwar dham chhatarpur Madhya Pradesh Dham Token Online Booking

Dhirendra Krishna Shastri Biography – Bageshwar Dham Sarkar

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon