Bageshwar Dham : जैसा की आपको पता होगा बागेश्वर धाम पर प्रति वर्ष महा शिवरात्रि के अवसर पर सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन बागेश्वर धाम सेवा समिति की और से किया जाता हैं, जिसे ग़रीब और असहाय बेटियों को चिह्नित पर उनका विवाह बागेश्वर धाम समिति की और से किया जाता हैं।
और इस वर्ष 2025 मैं भी 251 सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन महाशिवरात्रि के अवसर पर किया जा रहा हैं, जिसको लेकर पूरी तैयार की जा चुकी हैं, और आपको बता दे हाल ही मैं 23 फ़रवरी को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम मैं बनने वाले कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन किया हैं, उसके बाद अब महा शिवरात्रि पर धाम पर बेटियों का विवाह किया जाएगा।
बागेश्वर धाम 251 सामूहिक कन्या विवाह 202
बागेश्वर धाम पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 251 ग़रीब बेटियों का विवाह किया जा रहा हैं, जानकारी के अनुसार इन 251 बेटियों मैं 108 बेटिया आदिवासी समाज से हैं, जबकि 143 बेटिया अन्य समाज से हैं, चयनित कन्याओं में 4 दिव्यांग, 54 अनाथ, 94 पितृहीन, 12 मातृहीन, और 87 अत्यंत गरीब परिवारों से हैं।
आपको बता दे ये कन्याएं मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, झारखंड, ओडिशा, और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से हैं , विवाह के रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक किए गए उसके बाद पात्र बेटियों का चयन किया गया बागेश्वर धाम समिति की और से घर घर जाकर वेरीफाई किया गया की लोग ग़रीब हैं, या नहीं।