भारत में होम लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में जानें

ऑनलाइन की इस दुनिया में होम लोन लेना आसन हो गया हैं, चलिए जानते हैं होम लोन लेने के लिए किन  बातों का ध्यान रखना चाहिए 

1. होम लोन फॉर्म भरें

होम लोन लेने के सबसे पहले होम लोन फॉर्म भरना होता हैं , जिसमे अपने रोजगार , शिक्षा , प्रोपर्टी जैसी पर्सनल जानकारी देनी होती हैं, फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन भरे जाते हैं 

होम लोन फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज़ जरुर ;लगाए जैसे पैन कार्ड , आधार कार्ड , बैंक स्टेटमेंट और भी जरुरी दस्तावेज़  लगाए 

2. होम लोन दस्तावेज़ जमा करें

3. होम लोन प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें

होम लोन फॉर्म भरने के बाद कुछ बैंक होम लोन प्रोसिसिंग फीस लेती हैं, यह 0.25 % से 1% तक होती हैं और यह नॉन-रिफंडेबल होती हैं 

4. लोन संस्थान के साथ बातचीत

होम लोन फॉर्म सबमिट करने के बाद अपनी संस्थान के साथ बातचीत करते रहे और संपर्क बनाए रहे, इसके बाद संस्थान आपकी क्षमता के हिसाब से लोन सुबिकृत करेगा 

डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए संस्थान आपके घर दफ्तर में भी आ सकता हैं, और आपकी प्रोपर्टी की जाच भी कर सकता हैं 

5. डॉक्यूमेंट प्रोसेस और वैरिफिकेशन

6. होम लोन अप्रूवल लेटर

इंतना सब होने के बाद आपको संस्थान के दुवारा होम लोन अप्रूवल लेटर दिया जाता  हैं,  जिसमे होम लोन की सारी जानकारी निहित रहती हैं 

7. होम लोन राशि ट्रान्सफर

सभी स्टेप को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद संस्थान आपको आपकी लोन राशी को आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगा 

होम लोन लेने के लिए सभी बैंकों की ब्याज दरें अलग अलग होती हैं 

टी 20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रोहित ,कोहली का नाम शामिल

image : Bcci.tv

Next