Sukanya Samriddhi Yojana 2023 : इस योजना मैं 250, 500 रूपए निवेश करने पर कैसे मिलते हैं, 65 लाख रूपए

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Sukanya Samriddhi Yojana 2023 : जो लोग सुकन्या समृद्धि योजना मैं पैसा निवेश करना चाहते हैं, आज की यह पोस्ट उनके लिए हैं, इस पोस्ट मैं सुकन्या समृद्धि योजना के बारे मैं बताने वाले हैं, इस योजना मैं निवेश करने पर 21 साल बाद आपका पैसा 65 लाख रूपए होजाता हैं, इस योजना मैं निवेश मात्र 250 रूपए से कर सकते हैं

सुकन्या समृद्धि योजना को खास तौर पर लड़कियों के लिए बनाए गया हैं, इस योजना मैं खाता खुलवाकर हर माह थोडा थोडा पैसा जमा करें पर, 21 साल बाद एक अच्छी रकम मिलती हैं, जिसे बेटियों के विवाह या पढाई पर खर्च कर सकते हैं, इस योजना मैं पैसे को जरुरत पढ़ें पर बीच मैं भी निकला जा सकता हैं

इसे भी पढ़ेLadli behna yojana : इन बहनों को नहीं मिलेगें ₹1000 महीना सरकार ने जारी किए नियम और आदेश

क्या हैं सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार के दुवारा चलाई गई एक सरकारी योजना हैं, इस योजना को वर्ष 2015 मैं भारत सरकार ने चलाया था, इस योजना को बेटी पढाओ और बेटी बचाओ के अंतर्गत लागु किया गया था, इस योजना मैं 10 वर्ष से कम आयु की लड़कियों का खाता खुलवाकर पैसा जमा किया जाता हैं, इसके बाद सरकार 7.6% ब्याज देती है वार्षिक दर से

इस योजना से कैसे मिलते हैं 65 लाख रूपए

  • हर माह 12,500 रूपए, सालाना 150,000 रूपए जमा करने होगे
  • योजना मैं 15 साल तक लगातार पैसा जमा करना होगा
  • 15 साल मैं कुल जमा राशि 22 लाख 50 हजार रूपए
  • इसके बाद 6 वर्ष जमा राशि पर मात्र ब्याज चलेगा
  • योजना मैं ब्याज दर 7.6% हैं
  • 21 वर्ष बाद ब्याज राशि 43,43,071 रूपए
  • इस तरह 21 वर्ष बाद आपको 65,93,071 रूपए मिलते हैं

कैसे खुलता हैं सुकन्या योजना मैं खाता

इस योजना मैं खाता डाकघर और बैंक खाते से खुलवाया जा सकता हैं, योजना के लिए जरुरी दस्तावेज बेटी का आधार कार्ड, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, बेटी का बैंक खाता, और पासपोर्ट साइज़ फोटो, पिता का आधार कार्ड इत्यादि, और ज्यादा जानकारी के लिए निचे दी गई पोस्ट को जरुर पढ़े

इसे भो पढ़ेSukanya Samriddhi Yojana 2023 : बेटियों को इस योजना से मिलते हैं 65 लाख रूपए, यहाँ करना होता हैं आवेदन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment