PM Awas Yojana List : इस लिस्ट मैं जिनका नाम हैं, उनको मिलेगे घर बनाने के लिए 250000 रूपए, 70 लाख लोगों की लिस्ट मैं अपना नाम ऐसे पता करे, प्रधानमत्री आवास योजना को जून 2015 मैं लागू किया गया था, इस योजना को सर्बप्रथम इंदिरा आवास योजना के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने तो इसका नाम बदलकर पीएम आवास योजना रख दिया गया हैं, इस योजना के तहत अलग अलग राज्यों मैं राशि अलग अलग मिलती हैं ।
यह एक केंद्र सरकार की योजना हैं, इस योजना के तहत केंद्र सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र मैं गरीब लोगों को जिनके पास रहने के लिए घर नहीं हैं, घर बनाने के लिए कुछ राशि देती हैं, यह राशि केंद्र सरकार मैदानी इलाकों समतल क्षेत्र मैं 1,20,000 रूपए और पहाड़ी क्षेत्र मैं 1,30,000 रूपए दिये जाते हैं, इसके अलावा 12,000 हजार रूपए शौचालय के अलग से दिए जाते हैं, कुछ राज्यों मैं राज्य सरकार कुछ राशि अपनी तरफ से देती हैं, जिससे इस योजना का पैसा सभी राज्यों मैं अलग अलग मिलता हैं ।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य वर्ष 2022 तक देश के सभी गरीबों को जिनके पास रहने के लिए आवास नहीं हैं, आवास मुहैया कराना था लेकिन ऐसा हो न सका, और अब प्रधानमंत्री आवास योजना की तिथि को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है, आवस योजना लिस्ट को समय समय पर अपडेट किया जाता हैं, जिसमे कुछ नए नाम भी शामिल किये जाते हैं, आइये जानते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना मैं अपना नाम कैसे देखे।
PM Awas Yojana List मैं अपना नाम कैसे पता करे ?
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट मैं अपना नाम खोजने के लिए सबसे पहले, योजना की ग्रामीण वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट pmayg.nic.in हैं ।
- वेबसाइट पर जाने के बाद अपना नाम खोजने के लिए आपको Awaassoft टैब पर क्लिक करना हैं, इसके बाद आपको Report पर क्लिक करना हैं ।
- अब इतना करने के बाद आपको F. E-FMS Reports के टैब ( बॉक्स ) मैं Beneficiaries registered,accounts frozen and verified लिखा दिखाई देगा इस पर क्लीक करना हैं ।
- इतना करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको Selection Filters टैब मैं सभी डिटेल को चुनना हैं, जैसे वर्ष, आवस योजना ग्रामीण, अपना राज्य, अपना जिला, अपना विकासखंड, अपनी पंचायत और अंत मैं कैप्चर कोड भरना हैं ।
- इन सभी डिटेल को देने के बाद सबमिट करना हैं, अब आपके सामने लिस्ट आ जाएगी इस लिस्ट को डाउनलोड कर आप अपना नाम खोज सकते हैं ।