मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना 12वीं पास युवाओं को मिलेंगे ₹8000 प्रति महीना जाने पूरी जानकारी

Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana : मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की शुरुबात 23 मार्च 2023 को यूथ महापंचायत के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की इस योजना के तहत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अलग अलग सेक्टरों मैं ट्रेनिंग के दौरान ₹8000 प्रति महीना दिए जाएंगे, इस योजना के आवेदन फॉर्म 1 जून से पोर्टल से भरे जाएगे

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel Follow Now

इस योजना का उद्देश प्रदेश मैं बेरोजगारी को कम करना हैं, साथ ही कुछ ऐसे युवा जिनकी 12वीं के बाद पढाई छुट गई हैं, और रोजगार नहीं मिल रहा हैं, वह इस योजना के तहस किसी भी विभाग मैं अप्रेंटीशीप कर सकता हैं, और इस दौरान सरकार लाभार्थी तो 8 हजार रूपए प्रति महीना देगी, इसके आलावा कंपनी अलग से पैसा देगी

इसे भी पढ़ेLadli Behna Yojana : लाडली बहना योजना सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगे ₹1000 लिस्ट मैं देखे अपना नाम

इसे भी पढ़ेलाडली बहना योजना समग्र eKyc स्टेटस, बैंक खाते मैं आधार स्टेटस और DBT सक्रीय स्टेटस जानिए कैसे देखे

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना 12वीं पास युवाओं को मिलेंगे ₹8000 प्रति महीना

इस योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना मैं आवेदन करने के बाद किसी भी विभाग मैं ट्रेनिंग ( अप्रेंटीशीप ) के दौरान ₹8000 प्रति महीना दिए जाएगे, विभाग इस प्रकार हैं, इंजीनियरिंग,इलेक्ट्रोनिक्स,प्रबंधन,होटल मैनेजमेंट,टूरिज्म,आईटी, बैंकिंग,कानून समेत विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी, और 8 हजार रूपए महिना पैसा भी दिया जाएगा इसके अलावा कंपनी अलग से पैसा देगी

योजना का लाभ प्रदेश के ऐसे युवा उठा सकते हैं, जो 12वीं पास हैं और पढाई छूट गई हैं , इसके अलावा योजना का लाभ ग्रेजुएट ऐसे युवा भी उठा सकते हैं, जिन्हें ग्रेजुएशन के बाद जब तक परमामेंट जॉब नहीं मिलती हैं तब तक वह किसी भी विभाग मैं ट्रेनिंग ( अप्रेंटीशीप ) के दौरान 8 हजार रूपए प्रति महीना दिया जाएगा कंपनी अलग से पैसा देगी

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना 2023

योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना
योजना का लाभ मध्यप्रदेश के युवाओं को मिलेगा
आवेदन फॉर्म 1 जून से ऑनलाइन पोर्टल से
योजना का उद्देश प्रदेश मैं युवाओं के कौशल को निखारकर रोजगार के
अवसर प्रदान करना और बेरोजगारी को कम करना हैं
योजना की घोषणा 23 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
योजना का लाभ 1 जुलाई से मिलेगा

Leave a Comment

Rupee Join Button