मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आचार संहिता से पहले लाड़ली बहना योजना की पाँचवी किस्त का पैसा समय से पहले डाल दिया गया हैं, और लाड़ली बहना गैस सिलिंडर रिफ़िल से सावन के माह मैं गैस सिलिंडर भरवाने वाली बहनों के खाते मैं भी कल 36.62 लाख बहनों के ख़ातो मैं पैसा डाला गया और अब चरण पादुका योजना के अंतर्गत भी पैसे भी डाल दिये गये हैं।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजना का लाभ बहनों को दिया जा रहा हैं, ऐसी ही एक योजना का लाभ तेदुपत्ता संग्राहक परिवारों को भी दिया जाता हैं, इस योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री वितरित की जाती हैं, जिसे डिंडौरी से सभी हितग्राहियों को योजना से वितरित की गई।
इसे भी पढ़े – MP News : आचार संहिता से पहले मुख्यमंत्री ने दी बहनों को एक और बड़ी सौग़ात, आज से इस योजना का लाभ भी मिलेगा
मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना क्या हैं ?
मध्यप्रदेश के मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सिंगरौली से इस योजना की घोषणा 26 जुलाई 2023 को चरण पादुका योजना की घोषणा और शुभारंभ किया गया, इस योजना के अंतर्गत योजना मैं पात्र हितग्राहियों को विभिन्न प्रकार की सामग्री वितरित की जाती है, जिसमे चप्पल, साड़ी, पानी की कुप्पी, जूता, छाता इत्यादि दिया जाता हैं।
इन बहनों के ख़ातो मैं छाता के लिए 200 रुपए डाले गये
इस योजना मैं पात्र 1 लाख 69 हज़ार 422 तेदुपत्ता संग्राहक परिवारों को सामग्री वितरण के साथ छाता के लिए 200 रुपए की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया गया, और योजना मैं पात्र सभी बहनों को इसका लाभ दिया गया, मुख्यमत्री ने चरण पादुका योजना मैं रमा बाई की चप्पल और भद्दू लाल को जूते पहनाए।
मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना में तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका, साड़ी, पानी की बॉटल का वितरण एवं छाते के लिए 200 रूपये की राशि की अंतरित
— Jabalpur Commissioner (@jbpcommissioner) October 6, 2023
डिंडौरी, मंडला, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर के 1 लाख 69 हजार 422 तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 47 करोड़ 71 लाख रूपये की राशि अंतरित pic.twitter.com/itggwZsY1N
मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना का लाभ किसे दिया जाएगा?
मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना का लाभ मध्यप्रदेश मैं तेदुपत्ता संग्राहक भाई, बहनों को दिया जाता हैं, योजना के अंतर्गत बहनों को चप्पल, साड़ी और बरसात मैं पानी से बचने के लिए छाता दिया जाएगा, और भाईयो को जूता और पानी की बॉटल दी जायेगी, योजना मैं मध्यप्रदेश के तेदुपत्ता संग्राहक भाई, बहनें हैं।