ladli behna yojana teesra charan : लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण के बारे मैं आख़िर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आधिकारिक जानकारी दे दी हैं, दोस्तों आपको बता दे लाड़ली बहना योजना का तीसरा चरण जल्द ही शुरू होने वाला हैं, अगर आप किसी कारण से लाड़ली बहना योजना मैं आवेदन नहीं कर पाये हैं, तब आपके लिये ख़ुशख़बरी हैं, और लाड़ली बहना योजना पोर्टल को एक बार फिर से खोला जायेगा, जिसके संकेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दे दिये हैं।
मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनें जो आवेदन के लिए योजना के तीसरे चरण का इंतज़ार कर रही हैं, की शिवराज भैया कब लाड़ली योजना का तीसरा चरण प्रारंभ करेगे, जानकारी के लिए आपको बता दे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लाड़ली बहना योजना के तीसरा चरण या जो बहने आवेंदन के लिये रह गई हैं, उनके बारे मैं द लाड़ली शो मैं बताया हैं, ऐसी बहनों के भी आवेदन फॉर्म भरे जायेगे।
इसे भी पढ़े – मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना शुरू, लाखों किसानों को मिलेगा लाभ, जाने योजना के बारे मैं सम्पूर्ण जानकारी
लाड़ली बहना योजना तीसरा चरण | Ladli Behna Yojana 3 Charan
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरूबात 25 मार्च 2023 से की गई थी, योजना के पहले चरण मैं 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की पात्र बहने के आवेदन फॉर्म 30 तक भरे गए, और योजना की पहली किस्त 10 जून को डाली गई, इसके बाद योजना का दूसरा चरण मैं 25 जुलाई से 20 अगस्त तक आवेदन फॉर्म भरे गए, जिसमे 18 वर्ष से 23 वर्ष की महिलाओं और ट्रैक्टर मलिक परिवार की बहनों के आवेदन फॉर्म भरे गए, इन दोनों चरणों मन आवेदन से वंचित बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना का तीसरा चरण भी शुरू किया जाएगा, कब किया जाएगा इसकी जानकारी साझा नहीं की गई हैं।
लाड़ली बहना योजना का तीसरा चरण कब शुरू होगा
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का तीसरा चरण कब से प्रारंभ किया जाएगा, इसके बारे मैं कोई जानकारी नहीं आई हैं, लेकिन मुख्यमत्री शिवराज सिंह ने हॉल ही मैं जारी TheLadliShow मैं आवेदन के लिये रह गई बहनों के बारे मैं जानकारी देगें हुए बताया, जो बहने तह गई हैं मैं उनके भी आवेदन फॉर्म भरवाऊँगा, जिससे सभी लाड़ली बहनों को योजना का लाभ मिल सके, कोई पात्र बहना आवेदन के लिय रह ना जाये।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की इस जानकारी के बाद यह अनुमान लगाया जा सकता हैं, की योजना का तीसरा चरण शुरू तो किया जायेगा, लेकिन कब किया जाएगा,इसके बारे मैं अभी कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई, ऐसे मैं जो बहने आवेदन के लिये रह गई हैं, उमका इंतज़ार और लंबा होता जा रहा हैं, सटीक जानकारी के लिये नीचे दिये गये मुख्यमंत्री शिवराज सिंग के ट्वीट वीडियो मैं 26:48 से 30:00 तक इस वीडियो को देखें क्या कहा आवेदन से वंचित बहनों के लिए मुख्यमंत्री ने।
बच्चे बने रहना मुश्किल होता है,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 20, 2023
आप बड़े होते हैं, बचपन पीछे छूट जाता है;
लेकिन कई बार आप समय में पीछे चले जाते हैं, उन भूले बिसरे पलों में…
ऐसे ही मासूम सवालों को सुलझाते-सुलझाते कब चालीस मिनट बीत गये; पता ही नहीं चला।
आप भी जुड़िये, #TheLadliShow से… pic.twitter.com/PU20x5fp0e
इसे भी पढ़े – लाड़ली बहनों के लिए एक और बड़ी ख़ुशख़बरी, हर माह पैसा पक्का घर के बाद अब यह भी देगी शिवराज सरकार
लाडली बहना योजना का तीसरा चरण कब से चालू होगा
अगर आप भी लाड़ली बहना योजना के पहले और दूसरे चरण मैं आवेदन से वंचित रह गये हैं, और आपको उम्र 23 से 60 वर्ष के बीच हैं, और आप जानना चाहते हैं लाड़ली बहना योजना का तीसरा चरण कब से चालू होगा, तो आपके लिए बड़ी खबर निकल कर आ रही हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आवेदन से वंचित लाड़ली बहनों के बारे मैं द लाड़ली शो ( TheLadliShow ) मैं चर्च के दौरान वीडियो मैं समय 26:48 से 30:00 तक जानकारी लाड़ली बहना योजना के बारे मैं जानकारी देते हुए, आवेदन से वंचित बहनों के फॉर्म भरे जाएगे का आश्वासन दिया हैं।
परन्तु कब से भरे जायेगे इसके बारे मैं कोई जानकारी साझा नहीं की गई हैं, आधिकारिक जानकारी देखने के लिए वीडियो को बताये गये समय से देख सकते हैं, जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश मैं अक्टूबर माह मैं आचार सहिता लग जाएगी, जिससे अनुमान, उम्मीद लगाई जा रही हैं, योजना का तीसरा चरण अगर मध्यप्रदेश मैं फिर से शिवराज की सरकार बनती हैं तक किए जाएगे।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना तीसरे चरण के लिए दस्तावेज
- आवेदिका महिला का आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक
- महिला की स्वयं की समग्र आईडी
- महिला की समग्र आई. डी मैं आधार E-KYC
- महिला का स्वयं का बैंक खाता डीबीटी सक्रिय
- महिला के पास एक मोबाइल नंबर
सारांश – प्रदेश की लाड़ली बहनों और बहनों मैं आशा करता हूँ इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको यह जबाब मिल गया होगा, आख़िर लाडली बहना योजना का तीसरा चरण कब शुरू होगा?, लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण को लेकर नवीनतम अपडेट क्या हैं।
लाड़ली बहना योजन तीसरा चरण फॉर्म डेट
लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण को लेकर आवेदन फॉर्म डेट अभी नहीं आई हैं।
लाडली बहना योजना के फॉर्म कब तक भरे जाएंगे
लाड़ली बहना योजना के आवेदन फॉर्म अब तीसरे चरण मैं भरे जाएगे, योजना का तीसरा चरण कब शुरू होगा इसके बारे मैं अभी को आधिकारिक जानकारी नहीं आई हैं, महिलाओं को आवेदन के लिये लंबा इंतज़ार करना होगा।
ladli bahana yojana ke form kab bhare jaenge
लाड़ली योजन के तीसरे चरण के आवेदन फॉर्म कब भरे जाएगे इसके बारे मैं अभी कोई ठोस जानकारी नहीं आई हैं, हालाकि आवेदन भरे जायेगे, इसके बारे मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंग ने द लाड़ली शो ( TheLadliShow ) मैं चर्च के दौरान जानकारी दी हैं।