लाड़ली बहना योजना समय से पहले डल गए पैसे, इस तरह चेक करे छठवीं किस्त का पैसा आया या नहीं अभी करे

लाड़ली बहना योजना मैं लाभार्थी बहनों के ख़ातो मैं समय से पहले लाड़ली बहना योजना के पैसे डाल दिये गये हैं, जैसा की आपको पता होगा लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों को हर माह की 10 तारीख़ को पैसा बहनों के ख़ातो मैं डाला जाता हैं, और बहनों को हर माह की 10 तारीख़ का इंतज़ार रहता हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और बहनों को लाड़ली योजना का पैसा समय से पहले हो मिल गया।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel Follow Now

जानकारी के लिए आपको बता दें इस समय मध्यप्रदेश मैं आचार संहिता प्रभावी हैं, जिसके चलते योजना की छठवीं किस्त का पैसा कब आया हैं, या कब जारी किया जाएगा इसके बारे मैं बहनों को ज़्यादा जानकारी नहीं हैं, क्योकि पाँचवी किस्त के दौरान बहनों को पैसा 6 दिन पहले ही मिल गया था।

इसे भी पढ़े – Ladli behan Awas Yojana beneficiary list : लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट अपना नाम चैक करें

लाड़ली बहना योजना छठवीं किस्त का पैसा कब आएगा?

सबसे पहले आपको यह जानना ज़रूरी हैं, की हमारा लाड़ली योजना का छठवीं किस्त का पैसा कब आएगा, जिससे हम पैसे को चेक कर सके और अपनी ज़रूरतों को पूरा कर सके, आपको याद दिला दें सरकार की और से योजना का पैसा किस दिन भेजा जाएगा यह पहले से ही तय कर लिया गया था, और लाड़ली योजना की छठवीं किस्त का पैसा 10 नवंबर को डाला जाएगा।

लाड़ली बहना योजना छठवीं किस्त का पैसा चेक करे?

अगर आप एक लाड़ली बहना योजना मैं लाभार्थी बहना हैं, और अपना पैसा चेक करना चाहती हैं। तब आपको इसके लिए बैंक या कही भी जाने की ज़रूरत नहीं हैं। आप घर पर रहकर भी लाड़ली बहना योजना की छठवीं किस्त का पैसा चेक कर सकती हैं। अपने मोबाइल की मदद से उसके लिये आपको हमारे द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट पर जाए।
  • लाड़ली योजना की वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर टच करे।
  • लिंक पर टच करने के बाद आपको जिस लाड़ली बहना का पैसा चेक करना हैं।
  • उसकी समग्र आई डी सदस्य क्रमांक या लाड़ली आवेदन क्रमांक दर्ज करे।
  • इसके बाद कैप्चर कोड दर्ज करे।
  • आप OTP भेजें पर टच करे।
  • इसके बाद OTP दर्ज करे।
  • अब खोजें पर क्लिक करे।
  • इसके बाद नए पेज मैं भुगतान पर क्लिक कर छठवीं किस्त का पैसा चेक करे।

लाड़ली बहना योजना मैं अपना किसी भी किस्त का पैसा चेक करने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गये निर्देशों का पालन कर सकते हैं। एक बाद का ध्यान रखें जिस महिला का पैसा चेक करे उसकी समग्र आई डी और दर्ज नंबर पर प्राप्त OTP ज़रूरी है।

Leave a Comment