Ladli Behna Yojana installment : मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना की छँटवी किस्त को लेकर कई तरह की खबरें निकल कर आ रही हैं, आज हम आपको बताने वाले हैं, लाड़ली बहनों योजना का पैसा कब और कितना दिया जाएगा, दिवाली पर दिया जाएगा या धनतेरस पर जैसा कि आपको पता होगा लाड़ली बहना योजना का पैसा बहनों को हर माह दिया जाता हैं, परंतु चुनाव के चलते बहनों के मन मैं एक सवाल बार बार आ रहा हैं, कि इस बार बहनों को छँटवी किस्त का पैसा दिया जाएगा या नहीं आइये जानते हैं पूरी खबर।
लाड़ली बहना योजना की छँटवी किस्त को लेकर सूचना नवभारत टाइम के अनुसार योजना का पैसा बहनों को धनतेरस पा 1250 रुपए दिया जाएगा, जिससे लाड़ली बहने इस बार दिवाली को बड़ी धूम धाम से मना सकती हैं, जैसा कि आपको पता होगा योजना की छँटवी किस्त को लेकर तरह तरह की बाते सामने आ रही हैं, लेकिन बहनों को पैसा छँटवी किस्त का 10 नवम्बर को दिया जाएगा।
इसे भी ज़रूर पढ़े – दीपावली पर लाडली बहनों के लिए खुशखबरी लाडली बहना आवास योजना और 6वीं किस्त दोनों को पैसा एक साथ डाला जाएगा
लाड़ली बहनों 10 नवंबर को आएगी छँटवी किस्त
मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना मैं बहनों को पैसा छँटवी किस्त का हर माह की तरह इस बार भी 10 तारीख़ को डाला जाएगा, और इस बार बहनों को 1250 रुपए की राशि दी जायेगी, मीडिया सोर्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना की किस्त के लिए पैसा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से पहले ही इकट्ठा कर रख लिया था, और अब 10 तारीख़ को बहनों के ख़ातो मैं डाला जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें लाड़ली बहना योजना मैं चुनाव के पहले यह आख़िरी किस्त होगी इसके बाद पैसा चुनाव के बाद बहनों के ख़ातो मैं डाला जाएगा, और इसके बाद यह प्रदेश मैं बनने वाली सरकार पर निर्धारित करता हैं, की बहनों को पैसा दिया जाएगा या नहीं, अगर प्रदेश मैं वर्तमान सरकार बनती हैं तब बहनों को पैसा दिया जाएगा, अन्यथा दूसरी पार्टी की सरकार अपनी अलग योजना शुरू करेगी।
लाड़ली बहनों इस बार इतना पैसा मिलेगा
प्रदेश की लाड़ली बहना योजना मैं बहनों को छँटवी किस्त मैं 1250 रुपए दिए जाएगे, जिसका इंतज़ार बहनों को काफ़ी समय से हैं क्योकि योजना को पाचवी किस्त 4 अक्तूबर हो बहनों के खाते मैं 1250 रुपए की डाली गई थी, और उसी समय योजना को अगली किस्त को घोषणा की गई थी।
इसे भी जाने – लाड़ली बहना आवास योजना पहली किस्त इन लाड़ली बहनों के ख़ातो मैं 25,000 रुपए की, डीबीटी ज़रूरी