मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना के लाभ से वंचित बहनों के नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण मैं आवेदन से वंचित बहनों को भी योजना मैं जोड़ा जाएगा, और सबको लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जायेगा, सोमवार को एक जन सभा को संबोधित करते हुए बहनों से किया वादा, जाने कब आवेदन से वंचित बहनों को जोड़ा जाएगा।
जैसा को आपको पता होगा मध्यप्रदेश मैं आचार संहिता लागू हैं, और विधानसाभ चुनाव की वोटिंग प्रदेश मैं 17 नवंबर को होगी ऐसे मैं आवेदन से वंचित बहनों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वादा किया हैं, जिन बहनों के नाम लाड़ली बहना योजना मैं छूट गये हैं, उन्हें फिर से योजना के तीसरे चरण मैं जोड़ा जाएगा, जिससे सभी बहनों को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल सके जल्द ही योजना का तीसरा चरण शुरू किया जाएगा ऐसी बहनों के लिए।
इसे भी पढ़े – लाड़ली बहना आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट मैं अपना नाम कैसे देखें | Ladli Behna Awas Yojana Gramin List 2023
लाड़ली बहनों को मिलेगे 3 हज़ार रुपये महीना
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के बारे मैं जानकारी देते हुए बताया, आगे आने वाले समय मैं लाड़ली बहना योजना से बहनों को 3000 रुपए महीना दिया जाएगा, और जल्द योजना की 6वी किस्त का पैसा भी बहनों को मिलने वाला हैं और आवेदन से वंचित बहने भी परेशान ना हो सबको जुड़ूँगा।
लाड़ली बहना मैं इस तरह बढ़ेगी किस्ट की राशि
लाड़ली बहना योजना का पैसा कुल 8 चरणों मैं बढ़ाया जाएगा, और हर बार 250 रुपए बढ़ाये जायेगे, पैसे बढ़ने का क्रम इस प्रकार हैं ₹1250, ₹1500, ₹1750, ₹2000, ₹2250, ₹2500, ₹2750, ₹3000 जैसा कि मैंने आपको बताया योजना का पैसा कुल 8 चरणों मैं बढ़ाया जाएगा।
इसे भी पढ़े – लाड़ली बहना योजना : आचार संहिता के बाद भी इस तारीख़ को चुपके से बहनों के ख़ातो मैं आएगे 1250 रुपए 6 वीं किस्त के
लाडली बहनों का लाभ नहीं मिल पा रहा है
kya jinka name galti se kat gaya unaka name jora jayega