Ladli Behna Yojana : मैं फॉर्म भरने के 6 दिन के भीतर करे लो, यह जरुरी काम नहीं तो फूटी कोड़ी भी नहीं मिलेगी फिर रोते रहना, मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म तो लगभग 70% से आसपास भर चुके हैं और आवेदन फॉर्म की अंतिम तारीख़ भी बहुत तेजी से आ रही हैं , आज हम सरकार के निर्देश अनुसार फॉर्म भरने के 6 दिन के भीतर किये जाने वाले जरुरी काम के बारे मैं बताने वाले हैं , जिसके बारे मैं बहुत ही कम लोगों को पता हैं
जैसा की आपको भली-भांति पता है, योजना का लाभ पात्र महिला को मिल सके इसके लिए सरकार ने कुछ नियम कानून बनाए हैं , उन्हीं मैं से एक हैं, जिसके बारे मैं हम बात कर रहे हैं, सरकार लाडली बहना योजना को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं, जैसे जैसे योजना के आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक आ रही हैं, योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल हैं
अगर आपका आवेदन फॉर्म भर चूका हैं, तो आपने लाडली बहना योजना मैंसा आवेदन करने समय कुछ नियमों पर सही का निशान लगाया होगा उसी मैं से हैं , मैं घोषणा करती हूॅं कि मेरे द्वारा 6 दिन के भीतर मेरे बैंक खाता मैं आधार लिंकिंग और डीबीटी सक्रिय करवा लिया जाएगा, मुझे यह भी ज्ञात हैं की उक्त प्रिक्रिया के बिना मुझे योजना अनुसार राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा

जानकारी के लिए मैं आपको बता दू अगर आप आपने बैंक खाते मैं आधार की स्तिथि और डीबीटी सक्रिय की स्तिथि और समग्र मैं ई-केवाईसी की स्तिथि भी पता कर सके हैं, पूरी जानकारी के लिए निचे दी गई पोस्ट को पढ़े, इसके अलावा अगर नहीं हुआ हैं, तो 6 दिन के भीतर जरुर करवा ले
यह जरुरी जानकरी पढ़े
- 1 मिनट में चेक करें लाडली बहना योजना DBT चालू है या नहीं मोबाइल से
- लाडली बहना योजना पावती ऑनलाइन डाउनलोड कर जाने फॉर्म स्वीकार हुआ या रिजेक्ट, अगर हुआ रिजेक्ट तो नहीं मिलेगा पैसा
- Ladli bahan Yojana e-Kyc : ऐसे करे 25 मार्च से पहले समग्र आईडी आधार e-Kyc घर बैठे अपने मोबाइल से