लाड़ली बहना योजना की पात्र बहनों को दिवाली से महज़ तो दिन पहले एक बड़ा तोहफ़ा मिलने वाला हैं, तोहफ़ा मैं क्या दिया जाएगा, अगर आप भी इसके बारे मैं सही जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, की बहनों को दिवाली पर तोहफ़ा दिया जाएगा या नहीं और अगर दिया जाएगा तो क्या दिया जाएगा, आज हम इसके बारे मैं सभी जानकारी देने वाले हैं, सरकारी योजनाओं के बारे मैं सभी जानकारी समय पर पाने के लिए आप हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़े जाये।
लाड़ली बहना योजना दिवाली गिफ्ट मध्यप्रदेश मैं लाड़ली बहना योजना मैं पात्र बहनों को दिवाली से 2 दिन पहले मतलब 10 नवंबर को बहनों को रक्षाबंधन के अवसर की तरह पैसा दिया जाएगा, आपको पता होगा रक्षाबंधन पर बहनों को 250 रुपए दिए गए थे सभी बहनों को जिससे बहने राखी का यह पावन पर्व को अच्छे से मना सके, उसी तरह इस बार दिवाली पर भी बहनों को योजना की छँटवी किस्त का पैसा दिया जाएगा, 1250 रुपए।
इसे भी पढ़े – Ladli Behna Awas Yojana First Installment : लाड़ली बहना आवास योजना का पैसा मिलना शुरू, 25,000 रुपए की पहली किस्त चेक करे
लाड़ली बहनों को दिवाली गिफ्ट मैं क्या मिलेगा?
अगर आप भी लाड़ली बहना योजना की एक लाभार्थी बहना हैं और आप जानना चाहती हैं, दिवाली पर बहनों को क्या दिया जाएगा, आपकी जानकारी के लिए बता दें बहनों को दिवाली पर अलग से कुछ नहीं दिया जाएगा, हालाकि योजना की छँटवी किस्त दिवाली से महज़ दो दिन पहले 10 नवंबर को सभी बहने के ख़ातो मैं डाली जाएगी, जो बहनों के लिए किसी दिवाली गिफ्ट से कम नहीं हैं।
लाड़ली बहनों को छँटवी किस्त मैं कितना पैसा दिया जाएगा?
बहुत से लाड़ली बहनों को यह नहीं पता हैं, की योजना की छँटवी किस्त मैं कितना पैसा बहनों को दिया जाएगा, और कब दिया जाएगा, तो आपको याद दिला दें लाड़ली बहनों को योजना को छँटवी किस्त का पैसा 10 नवंबर को दिया जाएगा जिसमे 1250 रुपए की राशि बहनों को दी जायेगी।
लाड़ली बहनों को दिवाली गिफ्ट मिलेगा या नहीं?
अगर अब भी आपके मन मैं लाड़ली बहना दिवाली गिफ्ट का प्रश्न आ रहा हैं, की हमे दिवाली पर गिफ्ट के तौर पर पैसा दिया जाएगा या नहीं, तो इसका सभी जबाब हैं बहनों को दिवाली पर कोई गिफ्ट नहीं दिया जाएगा बल्कि योजना की छँटवी किस्त का पैसा दिया जाएगा, 1250 रुपए जो 10 नवंबर को सभी बहनों के ख़ातो मैं डाला जाएगा।
लाड़ली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करे?
लाड़ली बहना योजना का पैसा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट से चेक किया जा सकता हैं, उसके लिए सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट पर जाना होगा, और आवेदन और भुगतान के ऑप्शन पर आवेदिका महिला जिसकी आप जानकारी चेक कर रहे हैं, उसकी समग्र आई डी और दर्ज मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP की मदद से आप किसी भी महिला का पैसा चेक कर सकते हैं, उसके लिए आपको इन्ही चीज़ों का ध्यान रखना होगा।