Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त 10 सितंबर को सभी पात्र महिलाओं के ख़ातो मैं ट्रांसफ़र की जायेगी, और इस बार दूसरे चरण की पात्र महिलाओं को भी किस्त का पैसा मिलेगा, पहले चरण की महिलाओं कि यह चौथी किस्त हैं और दूसरे चरण की महिलाओं कि पहली किस्त हैं, जो 1250 रुपए की जारी कि जाएगी।
दोस्तों जैसा कि आपको पता हैं लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत हर माह की 10 तारीख़ को योजना की किस्त ट्रांसफ़र की जाती हैं, पहले चरण की महिलाओं को 27 अगस्त यानी रक्षाबंधन से 3 दिन पहले 250 रुपए डाल दिये गये थे, और आप पहले चरण की महिलाओं को मात्रा 1000 रुपए चौथी किस्त मैं मिलेगे।
इसे भी पढ़े – लाडली बहनों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी अब बहनों को मकान बनाने के लिए फ्री में मिलेगा प्लॉट जाने पूरी ख़बर
मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना मैं अब बहनों के खाते मैं हर महीने 1250 रुपए डाले जायेगी, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 27अगस्त को कर दी है, दूसरे चरण मैं 21 से 23 और ट्रेक्टर मलिक परिवार की महिलाओं को आवेदन करने का मौक़ा दिया गया था, और अब वह महिलायें भी योजना का लाभ ले सकती हैं।
लाड़ली बहना योजना चौथी किस्त कब डाली जाएगी?
जैसा कि सभी महिलाओं को भली भाती पता हैं लाड़ली बहना योजना की किस्त हर माह की 10 तारीख़ को डाली जाता हैं, उसी के अनुसार चौथी किस्त को योजना के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दुवारा डाली जाएगी, जिसका सभी महिलाओं को इंतज़ार हैं, अब इस माह से दूसरे चरण की महिलाओं को भी पैसा मिलेगा।
अब 21 से 23 वर्ष की महिलाओं को भी मिलेगा पैसा
लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिये काफ़ी लंबे समय से इंतज़ार कर रही दूसरे चरण की महिलाओं का इंतज़ार अब ख़त्म होने को हैं, और अब उन्हें पहली किस्त का पैसा 10 तारीख़ को मिलेगा इस माह की जिसकी घोषणा की जा चुकी हैं, परंतु आपको उसके पहले योजना की अंतिम सूची मैं अपना नाम देख लेना चाहिए।
दूसरे चरण की महिलायें 10 सितंबर से पहले यह ज़रूर काम कर ले।
अगर आपने भी योजना के दूसरे चरण मैं आवेदन किया हैं तब आपको 10 सितंबर से पहले एक ज़रूरी काम कर लेना चाहिए, आपको योजना की अंतिम सूची को 31 अगस्त को जारी की गई मैं अपना नाम देखना हैं अगर आपका नाम इस सूची मैं हैं तभी आपको योजना का लाभ दिया जाएगा अन्यथा आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।