लाड़ली बहनों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, आज जारी होगी गैस सिलिंडर रिफ़िल की सब्सिडी राशि सभी बहनों के ख़तों मैं

Ladli Behna Yojana Gas Cylinder Yojana Subsidy : लाड़ली बहनों को एक और बड़ी सौग़ात, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहनों को आर्थिक परेशानियों से छूटकर देने के लिए लाड़ली बहनों को 450 रुपए मैं गैस सिलिंडर दिया जा रहा हैं, और अब इस योजना से श्रवण मास मैं गैस सिलिंडर रिफ़िल करने वाली बहनों को आज मुख्यमन्री शिवराज सिंह बकाया राशि का अंतरण करेगें, सिंगल क्लिक के माध्यम से जाने पूरी जानकारी।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel Follow Now

मध्यप्रदेश मैं लाड़ली बहनों की आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेकों योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिसमे लाड़ली बहना योजना, लाड़ली आवास योजना, और लाड़ली रसोई गैस योजना एवं केंद्र सरकार द्वारा भी महिलाओं के लिए अनेकों योजनाएँ चलाई जा रही हैं, उसकी मैं एक योजना लाड़ली गैस सिलिंडर योजना हैं, जिसकी घोषणा 15 सितंबर को मुख्यमंत्री के द्वारा की गई थी, और अब इस योजना का लाभ बहनों को दिया जा रहा हैं।

इसे भी पढ़े – आधार कार्ड से आवास योजना की सूची मैं अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें मोबाइल से, जानिए पूरी जानकारी

लाड़ली बहनों के ख़ातो मैं आज आएगा गैस सब्सिडी का पैसा

प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना PMUY के समस्त एवं गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना PMUY की लाड़ली बहनों को रू 450 में गैस रिफिल उपलब्ध कराने हेतु श्रावण मास में प्राप्त रिफिल पर राज्य अनुदान राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से दिनांक 06.10.2023 को प्रात: 10:30 बजे अंतरण की जाएगी, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेब लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents/ से जुड़कर आप कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते है।

इन बहनों को मिलेगी रिफ़िल की अनुदान राशि

लाड़ली बहना गैस सिलिंडर योजना मैं पात्र ऐसी बहनों को गैस रिफ़िल की राशि का अंतरण किया जाएगा, जिन बहनों ने श्रावण मास मैं गैस सिलिंडर भरवाया हैं, और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से सिलिंडर मिला हैं, या लाड़ली बहना योजना मैं पंजीयन हैं, और आवेदन फॉर्म भरा हैं, ऐसी बहनों के ख़ातो मैं आज 450 रुपए के बाद की राशि सब्सिडी के तौर पर लाड़ली बहनों के ख़ातो मैं डाली जाएगी।

जिन बहनों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से सिलिंडर मिला हैं, उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मेसेज सरकार की और से भेजा गया हैं, गैस रिफ़िल की जानकारी के लिए, अपने मोबाइल मैं मेसेज ज़रूर चेक करे।

योजना मैं पात्र हितग्राही

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी हितग्राहीयो को इस योजना मैं पात्र रखा हैं
  • इसके अलावा ग़ैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कनेक्शन धारी ऐसी बहने पात्र हैं, जिनके स्वयं के नाम गैस कनेक्शन हैं और लाड़ली बहना योजना मैं पंजीकृत हैं, ऐसी बहने भी योजना मैं पात्र हैं।
  • गैस सिलिंडर रिफ़िल की अनुदान राशि 1 सितंबर से पात्र कनेक्शन धरियों को दी जायेगी।

लाड़ली बहना गैस सिलिंडर के बारे मैं और जानकारी

Leave a Comment