Ladli Behna Awas Yojana : मध्यप्रदेश मैं लाड़ली बहना योजना के बाद अब लाड़ली आवास योजना के आवेदन फॉर्म बहुत ही तेज़ी से भरे जा रहे हैं, लाड़ली आवास योजना के आवेदन फॉर्म 17 सितंबर से 05 अक्टूबर तक भरे जायेगे, लेकिन मध्यप्रदेश की इस आवास योजना का लाभ 1 करोड़ 26 लाख से अधिक लाड़ली बहनों को नहीं दिया जाएगा, जो योजना को सभी 10 शर्तों को पूरा नहीं करती हैं, ऐसी बहनों को लाभ नहीं दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के अनुसार लाड़ली आवास योजना का लाभ प्रधानमंत्री आवास योजना और आवास प्लस मैं कई लोगो के नाम किसी ना किसी कारण या तकनीकी समस्या के चलते छूट गये थे, लेकिन वह वास्तव मैं ग़रीब हैं और पात्र हैं, इसलिए हमने तय किया एक अलग योजना बनाई जाये जिसमे इन सभी छूट भाई बहनों को पक्का मकान बनाने के लिए पैसा दिया जाएगा, और लाड़ली आवास योजना बनाई गई हैं।
लाड़ली आवास योजना मैं कुछ नियम बनाये गये हैं लाड़ली बहना योजना की तरह इन नियमों को पूरा करने के बाद ही आप योजना के लिए पात्र हैं, और आपको लाभ दिया जाएगा, आइये जानते हैं लाड़ली बहना आवास योजना मैं अपात्र बहनों के नियम क्या हैं।
इसे भी पढ़े – जानिए लाड़ली बहना आवास योजना से बहनों को पक्का घर बनाने के लिये कितना पैसा मिलेगा जाने पूरी जानकारी
लाड़ली बहना आवास योजना मैं पात्र बहनें ( ये हितग्राही होगा पात्र)
- ऐसे परिवार जिनके आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत एवं आवास प्लस एप पर रिजेक्ट हो गए हैं
- ऐसे परिवार जो भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर दर्ज होने से छूट गए हैं
- ऐसे परिवार जिनके नाम सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं है और उन्हें किसी भी सरकारी योजना से मकान नहीं मिला है।
- ऐसे परिवार ऐसे परिवार जिनके पास पक्की छत वाले मकान नहीं है या दो कमरे तक के कच्चे मकान में रहते हैं।
- ऐसे परिवार जिनकी मासिक आय₹12000 महीने से कम है।
- ऐसे परिवार जिनके परिवार में कोई सदस्य आयकर नहीं देते हैं।
- जिनके पास ढाई एकड़ तक की सिंचित भूमि है, या 5 एकड़ तक की जमीन है वह भी इसमें पात्र हैं।
- जिनके परिवार में चार पहिया वाहन नहीं है, और परिवार में कोई सदस्य शासकीय सेवा में भी कार्यरत नहीं हैं।
लाड़ली बहनों को शिवराज सरकार की एक और सौगात।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 17, 2023
'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना' की आज से हो रही है शुरुआत।#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_आवास_योजना pic.twitter.com/HQybAfzslH
लाड़ली आवास योजना मैं अपात्र हितग्राही
योजना मैं अपात्र ऐसे हितग्राही हैं जो ऊपर दी गई इनमें से एक भी शर्त को पूरा नहीं करता हैं, वह लाड़ली आवास योजना के अंतर्गत अपात्र हैं, और लाड़ली आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा, योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को ही दिया जाएगा, इसलिए आवेदन फॉर्म भरने से पहले पात्र अपात्र नियम ज़रूर पढ़ ले।
लाडली बहन आवास योजना लाभ लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लग रहे हैं पर लाडली बहन आवास योजना की वेबसाइट क्या है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए