लाड़ली बहना आवास योजना आवेदन प्रारंभ आज से, जानिए क्या क्या कागजात लगेगें, 4.75 लाख बहनों को मिलेगा

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के आवेदन फॉर्म भरना आज से प्रारंभ हो गए हैं, लाड़ली बहना आवास योजना मैं आवेदन 17 सितंबर 2023 से 5 अक्टूबर तक भरे जायेगे, मुख्यमन्री शिवराज सिंह चौहान आज इस योजना का शुभारंभ करने वाले हैं, लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ मध्यप्रदेश की 4 लाख 75 हज़ार से अधिक लाड़ली बहनों को दिया जाएगा जिनके पास रहने के लिए आवास नहीं है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

जैसा कि आपको पता होगा लाड़ली बहना आवास योजना मैं लाड़ली बहना आवास योजना की 1 करोड़ 31 लाख बहनों मैं से केवल 4 लाख 75 लाख के आस पास ऐसी बहने हैं जिनके पास रहने के लिए आवास नहीं हैं, और उन्हें अभी तक लाड़ली आवास योजना का लाभ नहीं मिला हैं, प्रदेश की ऐसी बहने आज अपनी ग्राम पंचायत मैं जाकर योजना मैं आवेदन कर सकती हैं।

इसे भी पढ़े – मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना दिशा निर्देश जारी, जानिए कौन ले सकता हैं लाभ, क्या क्या कागजात लगेंगे

लाड़ली बहना आवास योजना पात्रता

मध्यप्रदेश लाड़ली बहना आवास योजना मैं आवाससे रहित बहनों को इसका लाभ दिया जाएगा, ऐसी बहने जिनके पास रहने के लिए घर नहीं हैं, और उन्हें केंद्र या राज्य की आवास योजना से अभी तक कोई लाभ नहीं मिला हैं, वह बहने आज से लाड़ली बहना आवास योजना मैं आवेदन कर सकती हैं, आवेदन की प्रीक्रिया बेहद ही आसान हैं, इसमें कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ो की ज़रूरत होगी।

लाड़ली बहना आवास योजना मैं लगने वाले कागजात

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना मैं लगने वाले कागजात हमने आपको क्रमबध्य तरीक़े से नीचे बताये हैं, आप लाड़ली आवास योजना मैं आवेदन करने ले लिए अपनी ग्राम पंचायत मैं जाने से पहले इन्हें अपने साथ ज़रूर ले जाये अन्यथा आपको ख़ाली हाथ आना होगा।

  • आधार कार्ड
  • समग्र आई डी
  • लाड़ली बहना योजना पंजीयन क्रमांक
  • जॉब कार्ड अगर उपलब्ध हो
  • मोबाइल नंबर

लाड़ली बहना आवास योजना मैं इन सभी दस्तावेज़ो की ज़रूरत पढ़ने वाली हैं योजना मैं आवेदन करने के लिए, योजना मैं आवेदन आज 10 बजे से प्रारंभ किए जायेगे।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

16 thoughts on “लाड़ली बहना आवास योजना आवेदन प्रारंभ आज से, जानिए क्या क्या कागजात लगेगें, 4.75 लाख बहनों को मिलेगा”

  1. जिनके पास प्लाट नहीं है और मकान भी नहीं है तो क्या वो फार्म भर सकता है

    Reply
  2. Sir pahle Jo mahilayen bachi thi ladli bahana ka aavedan karne ke liye unke form bhar diye jaate to kitna achcha hota sar vah log bol rahi hai ki hamare form to bhare nahin ladli bahana ke aur ladli bahana aawas Yojana ke form start bhi kar diye sar ladli bahana aawas Yojana ke form ke साथ-साथ ladli bahana ke form bhi bharna start kar dijiye sabhi mahilayen yahi chahti hai jo form mein bharane ke liye Bach gai hai

    Reply

Leave a Comment