मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश : लाडली बहना योजना के लिए मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना से जुडी प्रिक्रियाओ को समय पर पूर्ण करने के आदेश दिए, उन्होंने कहा लाडली बहना योजना के प्रीति बहनों का उत्साह बहुत ही प्रशंसनीय हैं, बहनों के सशक्तिकरण की दृष्टि से यह बहुत ही महत्पूर्ण योजना हैं, विभागीय आधिकारी और जिला स्तर पर पदस्थ प्रमुख प्रशासनिक आधिकारी योजना से जुडी प्रिक्रियाओ को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चत करे
मुख्यमंत्री चौहान ने गरुवार को योजना से जुडी प्रिक्रियाओ का जायजा लेते हुए कहा ई-केवाईसी e-KYC प्रिक्रिया को और तेज किया जाए, इस योजना का औपचारिक शुभारम्भ 05 मार्च को हो गया था, और 25 मार्च से योजना के फॉर्म प्रदेश भर मैं कैंप लगाकर भरे जाएगे, जिससे 10 जून से योजना का लाभ प्रदेश की महिलाओं को मिल सके
योजना से जुड़ा एक महत्पूर्ण विडियो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से शेयर क्या हैं, जिसमे योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों के बारे मैं बताया गया हैं, योजना के लिए आवेदन करते समय आवेदिका महिला का होना जरुरी है, महिला का लाइव फोटो लिया जाएगा, इसके आलावा विडियो मैं योजना के जरुरी दस्तावेजों को कैंप मैं लाने के बारे मैं भी बताया गया हैं
इसे भी पढ़े – Sukanya Samriddhi Yojana 2023 : इस योजना मैं 250, 500 रूपए निवेश करने पर कैसे मिलते हैं, 65 लाख रूपए
'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना'
— Women & Child Development Department, MP (@mp_wcdmp) March 17, 2023
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के
फॉर्म भरने से संबंधित दिशा निर्देश@CMMadhyaPradesh #LadliBehna #ShivrajKiLadliBehna #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना #JansamparkMP pic.twitter.com/mnEbR5Mgua
इन ड़ोकोमेंट्स के साथ महिलाओं को कैंप मैं उपस्थित होना होगा?
- 25 मार्च से भरे जाएगे कैंप के माध्यम से योजना के फॉर्म
- आवेदिका महिला की कैंप स्थल पर होना आनिवार्य
- महिला व स्वयं की समग्र आई. डी.
- महिला का आधार कार्ड जो बैंक खाते से लिंक हो
- समग्र मैं आधार ई-केवाईसी होना आनिवार्य हैं
- आधार कार्ड और समग्र आई. डी. मैं हितग्राही की सामान जानकारी
लाडली बहना योजना दलालों से कैसे बचे
इस योजना का लाभ सभी महिलाओं को मिले और महिलाए दलालों के चक्कर मैं ना आए इसके लिए लगातार महिला और बाल विकास मंत्रालय विडियो के जरिये महिलाओं को लगातार जागरूक कर रहे हैं, लाडली बहना योजना ई-केवाईसी e-KYC और आवेदन फॉर्म पूरी तरह निशुक्ल हैं, इसकी जानकारी इस विडियो मैं हैं, ऊपर विडियो जरुर देखे
योजना से जुड़े और भी जानकारियाँ देखे
- Ladli behna yojana : इन बहनों को नहीं मिलेगें ₹1000 महीना सरकार ने जारी किए नियम और आदेश
- अगर लाडली बहना योजना का लाभ लेना है तो जल्दी करें यह 2 काम, 25 मार्च से पहले जारी हुआ आदेश
- Ladli bahna yojana eligibility : लाड़ली बहना योजना के नियम जारी, सिर्फ इन बहनों को मिलेगा योजना का लाभ
Only married women hi apply kr skti h kya