Ladli bahna yojana : इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे ₹1000 प्रति माह जारी हुए नियम और शर्तें

Ladli bahna yojana : मध्यप्रदेश सरकार शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 मार्च को लॉन्च की गई लाडली बहना योजना के लिए कुछ नियम और शर्तें बनाए गए हैं, योजना का लाभ प्रदेश की उन महिलाओं को मिलेगा जो इस योजना की सभी शर्तों को पूरा करती हैं आइए जानते हैं लाडली बहना योजना की नियम और शर्ते क्या हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel Follow Now

लाडली बहना योजना एक ऐसी योजना है, जिसके तहत प्रदेश की सभी पात्र महिलाओं को ₹1000 प्रतिमाह महीने की 10 तारीख को उनके बैंक खाते में जमा किए जाएंगे, इस योजना का उद्देश प्रदेश की महिलाओं को र्आथिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर स्वावलंबन बनाने का प्रयास प्रदेश सरकार का है, योजना के आवेदन फॉर्म 25 मार्च से कैंप लगाकर भरे जाएंगे।

इसे भी पढ़ेलाडली बहन योजना फॉर्म यहाँ से करे डाउनलोड Pdf, जाने कब से भरे जाएगे Ladli bahan Yojana Form

इन महिलओं को नहीं मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ

  • जिस महिला के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार से ज्यादा हो
  • महिला के परिवार मैं चार पहिया वाहन जैसे ट्रेक्टर, कार इत्यादि हो
  • महिला के परिवार मैं अगर कोई सरकारी नौकरी करता हो तो नहीं मिलेगा योजना का लाभ
  • जिसके परिवार मैं 5 एकड़ से आधिक कृषि भूमि हो
  • और जिन महिलओं की उम्र 23 वर्ष से कम और 60 वर्ष से आधिक हैं, उन्हें भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • जिसके परिवार मैं कोई भी सदस्य आयकरदाता हो ( टेक्स देता हो ) उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • जिस महिला के परिवार मैं कोई भी सदस्य नेता हो ( पंच और उपसरपंच को छोड़कर ) उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • जिन महिलाओं के पहले ही राज्य या केंद्र की किसी भी योजना से ₹1000 मिलते हैं

यह लाडली बहना योजना मैं अपात्र महिलों की सूची हैं, इनमे से किसी एक भी शर्त शर्त पूरी ना होने से लाडली बहाना योजना का लाभ इन परिवर की महिलाओं को नहीं मिलेगा, इसके आलावा जिन महिलओं का समग्र आई. डी. आधार e-Kyc नहीं हैं, उन्हें भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।

इसे भी पढ़े Ladli bahan Yojana e-Kyc : ऐसे करे 25 मार्च से पहले समग्र आईडी आधार e-Kyc घर बैठे अपने मोबाइल स

2 thoughts on “Ladli bahna yojana : इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे ₹1000 प्रति माह जारी हुए नियम और शर्तें”

Leave a Comment

Rupee Join Button