ladli behna yojana sixth installment : मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाई गई लाड़ली बहना योजना मैं बहनों को दिवाली से पहले पैसा दिया जाएगा, और अगर आप जानना चाहते हैं, बहनों को दिवाली से पहले मुख्यमंत्री कितना पैसा देने वाले हैं, तब इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े, जैसा को आपको पता होगा बहनों को 10 जून से पैसा दिया जा रहा हैं, किस्तों के रूप मैं और अब योजना की छँटवी किस्त भी डलने वाली हैं, जिसका बहनों को बहुत ही बेशब्री से इंतज़ार हैं, क्योकि यह किस्त बहनों को दिवाली से महज़ 2 दिन पहले मिलेगी।
योजना की छँटवी किस्त के बारे मैं जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अपने चुनावी जन सभाओं मैं किया हैं, जानकारी के लिए आपको बता दें योजना कि छँटवी किस्त के लिए पैसे का इंतज़ाम पहले ही किया जा चुका हैं, और अब किस्त का पैसा जल्द ही बहनों को दिया जाने वाला हैं, यह बहनों के लिए चुनाव से पहले को आख़िरी किस्त होगी इसके बाद योजना को पैसा चुनाव के बाद डाला जाएगा।
इसे भी पढ़े – जानिए लाड़ली बहनों को दिवाली से 2 दिन पहले बड़ा तोहफ़ा मैं क्या दिया जाएगा, जाने इसके पीछे की पूरी सच्चाई क्या हैं?
लाड़ली बहनों को 10 नवंबर को कितना पैसा मिलेगा?
लाड़ली बहना योजना मैं समय समय पर नियमों और किस्त की राशि मैं बदलाव किया जाते रहे हैं, 1000 रुपए महीना से शुरू हुई योजना को 3000 रुपए महीना तक ले ज़ाया जाएगा जिसकी शुरूबात भी की जा चुकी हैं, और अब बहनों को 1250 रुपए महीना मैं दिया जा रहा हैं, और नवंबर के माह मैं भी बहनों को 1250 रुपए दिया जाएगा, अगर किस्त की राशि मैं दिवाली के कारण बदलाव होता हैं, तब आपको हम पोस्ट के ज़रिए सूचित कर देगें।
लाड़ली बहना योजना हर महीने मिलेगे 3000 रुपए
मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना से बहने 3000 रुपए महीना तक की धन राशि प्राप्त कर सकती हैं जिसकी घोषणा योजना की पहली किस्त के दौरान ही की जा चुकी हैं, और अब बहनों को 1250 रुपया महीने मैं दिया जा रहा हैं, योजना मैं किस्त का पैसा कुल 8 चरणों मैं बढ़ाया जाएगा, और हर बार 250 रुपए किस्त मैं बढ़ाया जाएगा, आपको जानकारी के लिए बता दें अभी छँटवी किस्त मैं 1250 रुपए दिए जाएगे 3000 रुपए नहीं।
जाने किन बहनों को मिलेंगी योजना की छँटवी किस्त
अगर आपके मन मैं भी सवाल हैं योजना की छँटवी किस्त का पैसा किन बहनों को दिया जाएगा, तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें इसका पैसा योजना के पहले और दूसरे चरण मैं पात्र अंतिम सूची की महिलाओं को दिया जाएगा, जो योजना की अभी तक किस्त का पैसा पा रही है , लाभ परित्याग करने वाली बहनों को नहीं दिया जाएगा छँटवी किस्त का पैसा, लाभ परित्याग योजना के नियमों को पूरा नहीं करने वाली बहनों को करना होता हैं।
लाड़ली बहना योजना का पैसा कैसे चेक करे?
दोस्तों लाड़ली बहना योजना का पैसा चेक करना बेहद ही आसान और सरल हैं, इसके लिए आपको योजना की वेबसाइट पर जाना होगा और कुछ वेशिक जानकारी देगी होगी, जिसमे आवेदन करने वाली महिला का पंजीयन नंबर या महिला की समग्र आई डी प्रमुख हैं, इसके अलावा दर्ज मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP भी ज़रूरी होगी, पैसा चेक करने के लिए नीच दिये गये चरणों को पूरा करें।
- सबसे पहले लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट पर जाये
- वेबसाइट पर जाने के लिए गूगल पर लाड़ली बहना योजना सर्च करे
- अब वेबसाइट होम पेज पर आवेदन और भुगतान पर क्लिक करे
- इसके बाद महिला की समग्र आई डी और कैप्चर कोड दर्ज करे
- इसके बाद दर्ज मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP भी दर्ज करे
- और सभी जानकारी सही सही भरने के बाद अंत मैं खोजे विकल्प पर क्लिक करे
- इसके बाद आपको नए पेज मैं भुगतान पर क्लिक करना हैं।
इस तरह आप लाड़ली बहना योजना का पैसा चेक कर सकते है, उम्मीद हैं इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको लाड़ली बहना योजना के बारे मैं सभी जानकारी मिल गई होगी और ऐसी ही जानकारी के लिए हमसे ह्वाट्सऐप पर जुड़े।
सरकारी योजनाओं के बारे मैं सभी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे – क्लिक करे