CM Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों के लिए ख़ुशख़बरी इस दिन आएगा छठवीं किस्त का पैसा सीएम शिवराज ने दी जानकारी

CM Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना इस दिन आयेगा छठवीं किस्त का पैसा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अलीराजपुर से दी जानकारी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दूसरी बार अलीराजपुर के दौरे पर हैं, और उन्होंने चुनावी जन सभा को संबोधित करने हुए, कहा आचार संहिता से पहले ही लाड़ली बहना योजना की छठवीं किस्त के लिए पैसा इकट्ठा कर रख दिया था, इस बार बहनों को 1250 रुपए दिए जायेगी, जो योजना की छठवीं किस्त होगी।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel Follow Now

लाड़ली बहना योजना की छठवीं किस्त बहनों के ख़ातो मैं नवंबर के माह मैं दिया जाएगा, योजना की तय तिथि पर जैसा कि आपको पता होगा लाड़ली बहना योजना का पैसा हर माह की 10 तारीख़ को दिया जाता हैं, योजना की छठवीं किस्त का पैसा 10 नवंबर को बहनों के ख़ातो मैं ट्रांसफ़र किया जाएगा।

इसे भी पढ़े – एमपी शौचालय योजना 2.0 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, नए आवेदन शुरू मिलेंगे 12000 रूपए

लाड़ली बहना योजना 6 किस्त

योजना की छठवीं किस्त का पैसा बहनों के ख़ातो मैं नवंबर के माह मैं डाला जाएगा आचार संहिता मैं इस बार कोई सम्मेलन नहीं किया जाएगा, क्योकि पूरे प्रदेश मैं आचार संहिता लागू हैं, और कोई सम्मेनलन या घोषणा नहीं की जा सकती हैं, ऐसी मियाँ चुपके से बहनों के ख़ातो मैं छठवीं किस्त का पैसा आएगा, बहने अपने मोबाइल से योजना की छठवीं किस्त का पैसा चेक कर सकती हैं।

लाड़ली बहना योजना छठवीं किस्त का पैसा चेक कैसे करे?

लाड़ली बहना योजना का पैसा चेक करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसके बाद आप हमारे द्वारा बताये कुछ चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये लिंक इस पोस्ट के नीचे दिया गया हैं
  • अब आपको आवेदन और भुगतान पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद जिस महिला का पैसा चेक करना हैं, उसकी कुछ सामान्य जानकारी जैसे समग्र आई डी या आवेदन क्रमांक की ज़रूरत पड़ेगी।
  • सबसे पहले महिला की समग्र आई डी दर्ज करे
  • अब कैप्चर कोड डाले
  • इसके बाद otp भेजे पर क्लिक करे
  • अब OTP की दर्ज करे इसके बाद खोजे पर क्लिक करे
  • इसके बाद नये पेज मैं आपको भुगतान पर क्लिक करना हैं, और आप अपना पैसा चेक कर सकते हैं।

1 thought on “CM Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों के लिए ख़ुशख़बरी इस दिन आएगा छठवीं किस्त का पैसा सीएम शिवराज ने दी जानकारी”

Leave a Comment