बागेश्वर धाम आने वाले दिव्य दरबार और कथाएं कहां पर होने वाली है, Bageshwar Dham Divya Darbar Schedule 2023

Bageshwar Dham Divya Darbar Schedule 2023 : बागेश्वर धाम सरकार के महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आगामी दिव्य दरबार ( dhirendra krishna shastri upcoming program list )और कथाएं कहां कहां पर होने वाली हैं, उन सभी के बारे में आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं, बागेश्वर धाम सरकार की और 2023 में भारत के अलग-अलग शहरों में कथाएं और दिव्य दरबार होने वाले हैं, इसलिए अगर आप भी बागेश्वर धाम महाराज की कथा और दिव्य दरबार में जाना चाहते हैं, और यह जानना चाहते हैं कि आपके शहर में कब बागेश्वर धाम की कथा या दिव्य दरबार लगेगा ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel Follow Now

बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर भारत के युवा संत श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपनी कथाओं और दिव्य दरबार को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं, और एक प्रसिद्ध कथावाचक के साथ-साथ भगवान श्री बालाजी सरकार के अनन्य भक्त हैं, बागेश्वर धाम आगामी दिव्य दरबार और कथाओं मैं लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होती है, आइए जानते हैं बागेश्वर धाम दिव्य दरबार कहां कहां पर लगेंगे ।

बागेश्वर धाम आने वाले दिव्य दरबार और कथाएं कहां पर होने वाली है

महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के वर्ष 2023 में आगामी दिव्य दरबार और कथाओं की सूची नीचे दी गई है, इस सूची में आप अपने शहर का नाम देख कर पता कर सकते हैं कि आपके शहर में बागेश्वर धाम सरकार की कथा कब होने वाली है, इसके अलावा इस सूची में कुछ बागेश्वर धाम दिव्य दरबार भी बताए गए हैं।

क्रमांकआगामी दिव्य दरबार या कथाएंस्थानदिनांक
1.दिव्य दरबारराजकोट, गुजरात1 जून से 2 जून
2.दिव्य दरबारबड़ोदरा, गुजरात3 जून 2023
3.श्री हनुमंत कथाजिला मंदसौर म.प्र.7 जून से 9 जून
4.श्री हनुमंत कथाभोपाल म.प्र.20 जून से 22 जून
5.श्री हनुमंत कथाराजगढ़, मध्य प्रदेश26 जून से 28 जून
6.श्री हनुमंत कथादिल्ली6 जुलाई से 8 जुलाई
7.श्रीमद् भागवत कथाग्रेटर नोएडा10 जुलाई से 16 जुलाई

Bageshwar Dham Divya Darbar Today Live

आज के या आगामी देव दरबार बागेश्वर धाम सरकार के 1 जून 2023 और 2 जून 2023 को राजकोट गुजरात शहर में 2 दिन का महा दिव्य दरबार लगाया जाएगा, बिना टोकन नंबर के इसलिए अगर आप गुजरात राजकोट के आसपास के क्षेत्र से है तो आप सदैव दरबार में जा सकते हैं, इसके अलावा संपूर्ण दिव्य दरबार की सूची हमने आपको दे दी है जानकारी के लिए आपको बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रत्येक कथा में 1 से 2 दिन का दिव्य दरबार भी रखा जाता है, अतः कथाओं में विविध दरबार लगाया जाएगा।

Leave a Comment

Rupee Join Button